Infinix Smart 8 HD को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस फोन को बजट रेंज में उपलब्ध कराया गया है. इसे एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और तीन कलर्स में उतारा गया है. Infinix Smart 8 HD में मैजिक रिंग फीचर दिया गया है. यह एनिमेशन और नोटिफिकेशन को दिखाता है. इसके साथ ही फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. चलिए जानते हैं Infinix Smart 8 HD की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता.
Infinix Smart 8 HD की भारत में कीमत और उपलब्धता:
Infinix Smart 8 HD को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसे 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 5,669 रुपये है. यह कीमत एक्सिस बैंक कार्ड पर छूट के बाद है. इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद की छूट दी जाएगी. इस फोन को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है जिसमें क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक शामिल हैं. इसकी सेल 13 दिसंबर से दोपहर 12 बजे शुरू की जाएगी.
Infinix Smart 8 HD के फीचर्स:
इसमें 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसका टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. यह फोन यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली जी57 जीपीयू दिया गया है. फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. दूसरा AI सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में एक खास फीचर दिया गया है जो मैजिक रिंग है. यह एप्पल के डायनेमिक आइलैंड से प्रेरित है. Infinix Smart 8 HD में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.