menu-icon
India Daily
share--v1

Apple iOS 18 Update: पुराने iPhone में भी मिलेगा iOS 18 अपडेट! दमदार फीचर्स के साथ दोगुना होगा एक्सपीरियंस

iOS 18 को इस साल जून में एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया जा सकता है. यह अपडेट किन फोन्स में दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं.

auth-image
India Daily Live
Apple iOS 18 Update

Apple iOS 18 Update: Apple कंपनी iOS 18 को अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में लॉन्च करेगा. यह कॉन्फ्रेंस जून 2024 में आयोजित की जाती है. यह नया अपडेट कई AI फीचर्स के साथ आएगा जिससे फोन इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा. अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या आपके iPhone को iOS 18 अपडेट मिलेगा या नहीं, तो चलिए जानते हैं आपके सवाल का जवाब.

इन फोन्स को मिल सकता है अपडेट: खबरों के अनुसार, iOS 18 अपडेट iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE (2nd जनरेशन), iPhone SE (3rd जनरेशन) फोन्स को दिया जाएगा. 

इससे पहले एक खबर यह भी आई थी कि iOS 18 अपडेट उन सभी डिवाइसेज पर दिया जाएगा जो iOS 17 पर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ पुराने iPhone मॉडल्स भी शामिल हैं. 

iOS 18 के संभावित फीचर्स:
iOS 18 में AI पर जोर दिया जाएगा. इसके साथ सिरी को भी बेहतर किया जाएगा. सिरी में AI इंटीग्रेशन दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही मैसेजेज और कुछ बिल्ट-इन iOS ऐप्स में भी AI इंटीग्रेशन दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि नए फीचर्स आने के बाद आपके मैसेज भी खुद प्रूफरीड हो जाएंगे. जिस तरह से सैमसंग और गूगल के फोन्स में AI फीचर दिए गए हैं, ठीक उसी तरह से एप्पल में भी दिए जाएंगे. 

iOS 18 के साथ आईफोन और एंड्रॉइड डिवाइसेज के बीच मैसेजिंग का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा. कंपनी इस साल अपनी RCS सर्विस को पेश कर सकती है. इसके साथ एंड्रॉइड और iOS यूजर्स टाइपिंग इंडीकेटर्स, रीड रीसीट जैसे साइन्स देख पाएंगे.