टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर से Google ने सबको चौंका दिया है. Google Event 2025 में ऐसे इनोवेशन पेश किए गए हैं जो भविष्य की झलक देते हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में है Google का नया AI पावर्ड स्मार्ट ग्लास, जिसमें दुनिया की सबसे पावरफुल जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी- Gemini AI- को शामिल किया गया है. अब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए फोन निकालने की जरूरत नहीं, क्योंकि जवाब आपकी आंखों के सामने ही तैरते नजर आएंगे.
हां, आपने सही पढ़ा! Google अब ऐसा चश्मा लेकर आया है जो न सिर्फ देखने में स्टाइलिश है, बल्कि दिमाग भी आपके जितना ही तेज है.
इस चश्मे के साथ गूगल ने Meta के AR ग्लासेस को खुली चुनौती दे दी है. ऐसे समय में जब मेटा और एपल जैसे ब्रांड्स वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी की दुनिया में कब्जा जमा रहे हैं, Google का यह कदम गेमचेंजर साबित हो सकता है.
Google के इस स्मार्ट ग्लास में आपको Gemini AI की सारी खूबियां मिलती हैं. यूजर इस चश्मे से पूछ सकते हैं कोई भी सवाल - चाहे वो ट्रैफिक की जानकारी हो, आसपास के रेस्टोरेंट्स हों, लाइव ट्रांसलेशन की ज़रूरत हो या रियल टाइम असिस्टेंट की. चश्मा तुरंत जवाब देगा, और वह भी आपके सामने स्क्रीन पर दिखाकर.
इसके अलावा यह चश्मा Android XR (Extended Reality) प्लेटफॉर्म पर चलता है, जो इसे और ज्यादा इंटेलिजेंट और इमर्सिव बनाता है. यानी AI, AR और XR का जबरदस्त कॉम्बिनेशन आपको Google के इस नए डिवाइस में देखने को मिलेगा.
फिलहाल Google ने इस चश्मे की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत लगभग ₹1,00,000 से ₹1,20,000 के बीच हो सकती है. यह प्रीमियम यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और शुरुआत में इसे सीमित देशों में ही लॉन्च किया जा सकता है.
Google का यह नया स्मार्ट ग्लास सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि एक चलती-फिरती AI है. यह तकनीक हमें Sci-Fi फिल्मों की दुनिया के और करीब ले जा रही है. Meta और Apple को सीधी टक्कर देने के लिए Google पूरी तरह तैयार है.