आम तौर पर पारिवारिक कलह छोड़ दी जाती है, लेकिन दिल्ली की यह वारदात कहती है कि जब रिश्ते की खाई गहरी हो जाए और भावनाएं उबलें, तो मौत तक की राह आसान हो जाती है. निहाल विहार से आई इस खबर ने सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि समाज को भी हिला कर रख दिया है. और सवाल खड़ा किया है कि क्या एक पत्नी यौन और आर्थिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाने पर अपने पति की हत्या तक कर सकती है?
दरअसल रविवार शाम को शाहिद का शव संजय गांधी अस्पताल पहुंचा. उसकी पत्नी फरज़ाना ने बताया कि शाहिद ने जुए के चलते कर्ज से तंग आकर आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस को जब शरीर पर तीन छुरा घोंपने के निशान दिखे, तो शक हुआ. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें प्रथम दृष्या हत्या का मामला लगा.
सोमवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की गवाही दे दी. एक गहरा आघात ऐसा था जिसे आत्महत्या में नहीं गिना जा सकता था. इसके बाद पुलिस ने फरज़ाना के मोबाइल की जांच की और ‘ways to kill someone using sleeping pills’ जैसी गूगल खोजों का संकेत मिला.
चोरी-छिपे की गई पड़ताल में फरज़ाना ने कबूल किया कि वह शाहिद की यौन असंतुष्टि से दुखी थी, साथ ही उसके भारी जुए के चलते कर्ज भी बढ़ गया था. साथ यह पता चला कि उसका अफेयर शाहिद के चचेरे भाई के साथ चल रहा था, जो बरेली का रहने वाला है. जब पुलिस ने उसे फोन की खोज के सबूत दिखाए, तो फरज़ाना टूट गई और हत्या की सच्चाई कबूल कर ली. पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.