menu-icon
India Daily

गर्मी में कहीं आपका भी इन्वर्टर आधी रात को न हो जाए फुस, समय रहते कर लें ये जरूरी काम

इन्वर्टर की जान होती है उसकी बैटरी. यदि बैटरी में जंग, गंदगी या पानी की कमी हो गई हो, तो वह ठीक से चार्ज नहीं हो पाएगी. महीने में एक बार बैटरी की सफाई और डिस्टिल्ड वॉटर की जांच जरूर करें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Inverter care tips
Courtesy: Pinterest

गर्मी का मौसम आते ही बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो जाती है और ऐसे समय में इन्वर्टर ही राहत का एकमात्र सहारा बनता है. लेकिन सोचिए अगर यही इन्वर्टर आधी रात को अचानक बंद हो जाए, तो पसीने से तर-बतर होना, मच्छरों की परेशानी और बच्चों की नींद खराब होना तय है.

यही वजह है कि गर्मी शुरू होने से पहले ही इन्वर्टर की पूरी तरह से जांच और मेंटेनेंस कर लेना बेहद जरूरी है. समय रहते उठाए गए छोटे-छोटे कदम बड़ी मुसीबत से बचा सकते हैं और गर्मी में चैन की नींद सुनिश्चित कर सकते हैं.

1. इन्वर्टर की बैटरी की करें सर्विसिंग
इन्वर्टर की जान होती है उसकी बैटरी. यदि बैटरी में जंग, गंदगी या पानी की कमी हो गई हो, तो वह ठीक से चार्ज नहीं हो पाएगी. महीने में एक बार बैटरी की सफाई और डिस्टिल्ड वॉटर की जांच जरूर करें.

2. लोड का रखें ध्यान
कई बार इन्वर्टर पर जरूरत से ज्यादा लोड डाल दिया जाता है, जिससे वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है. फैन, लाइट और चार्जर जैसे जरूरी उपकरण ही जोड़ें और भारी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे फ्रिज, मिक्सर या कूलर को इन्वर्टर से न चलाएं.

3. वायरिंग और कनेक्शन की जांच
पुरानी या ढीली वायरिंग इन्वर्टर के प्रदर्शन को खराब कर सकती है. गर्मी शुरू होने से पहले एक बार इलेक्ट्रीशियन से पूरी वायरिंग और कनेक्शन की जांच जरूर करवा लें.

4. इन्वर्टर को हवादार जगह पर रखें
इन्वर्टर और बैटरी को ऐसी जगह रखें जहां गर्मी न हो और वेंटिलेशन बना रहे. इससे ओवरहीटिंग नहीं होगी और इन्वर्टर लंबा चलेगा.

इन आसान और जरूरी उपायों को अपनाकर आप न केवल गर्मी में इन्वर्टर की चिंता से मुक्त रहेंगे, बल्कि अपनी नींद और आराम को भी बचा पाएंगे. समय रहते की गई तैयारी ही गर्मी की सबसे बड़ी राहत बन सकती है. साथ ही गर्मी से आपको बचा कर रखेगी.