menu-icon
India Daily

जापान में 26 डिग्री, इटली में 23... भारत में AC का न्यूनतम तापमान किया जा रहा 20! समझें आखिर क्यों लिया जा रहा ये फैसला

AC Temperature Rule: कई ऐसे देश हैं जहां पर एसी को लेकर टेम्प्रेचर सेटिंग को लिमिट किया गया है जिससे एनर्जी की बचत होती है. तो चलिए जानते हैं कि भारत के अलावा ऐसे कौन-कौन से देश हैं जहां पर ये नियम लागू होता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AC temperature rule India

AC Temperature Rule: एसी के तापमान के लिए भारत के नए नियम कई अन्य देशों के जैसे ही हैं. दुनिया भर में सरकारें बिजली बचाने और प्रदूषण कम करने के लिए इनडोर जगहों को कितना ठंडा रखा जा सकता है, इस पर लिमिट तय कर रही हैं. इससे बिजली की बचत भी होती है और बिजली की लिमिट भी तय की जा सकती है. कुछ देशों ने इसे कानून बना दिया है, जबकि अन्य ने कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों के लिए सख्त सलाह दी है, क्योंकि ये जगह बहुत ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं. 

कई ऐसे देश हैं जहां पर एसी को लेकर टेम्प्रेचर सेटिंग को लिमिट किया गया है जिससे एनर्जी की बचत होती है. तो चलिए जानते हैं कि भारत के अलावा ऐसे कौन-कौन से देश हैं जहां पर ये नियम लागू होता है. 

इन देशों में एसी टेम्प्रेचर के लिए हैं नियम:

  • जापान में, पर्यावरण मंत्रालय ने सिफारिश की है कि गर्मी के महीनों में, खासतौर पर ऑफिसेज में, एयर कंडीशनर को 28 डिग्री सेल्सियस पर सेट किया जाए. इस नीति को जन जागरूकता अभियान और कॉर्पोरेट अनुपालन का सपोर्ट भी मिलेगा. 

  • स्पेन ने 2022 में एक सख्त रास्ता अपनाया, जिसमें कानून पारित किया गया कि पब्लिक बिल्डिंग्स, ऑफिसेज और कमर्शियल जगहों में 27 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर ठंडा तापमान बनाए रखना अनिवार्य है. यह नियम बढ़ते बिजली बिल और जलवायु संबंधी चिंताओं के बीच देश की एनर्जी सेविंग योजना का हिस्सा है. 

  • अमेरिका की बात करें तो यहां पर यह कानून जरूरी तो नहीं है लेकिन एनर्जी स्टार प्रोग्राम के तहत घरों में रहने पर एयर कंडीशनर को 25.5 डिग्री सेल्सियस (78 डिग्री फारेनहाइट) पर सेट करने का आग्रह किया गया है. 

  • चीन की सरकारी इमारतों में, खासतौर पर पीक समर सीजन के दौरान 26 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम ठंडा तापमान बनाए रखना है. यह नियम अनिवार्य है और पब्लिक सेक्टर बिल्डिंग्सम ें इसका पालन न करने पर पैनल्टी भी लग सकती है. 

  • ऑस्ट्रेलिया एयर कंडीशनर की एनर्जी एफिशियंसी को कंट्रोल करता है, न कि उन्हें कितना ठंडा किया जा सकता है. एमईपीएस के जरिए देश में केवल स्पेसिफिक एफिशियंसी बेंचमार्क को पूरा करने वाले एयर कंडीशनर को ही बेचने की अनुमति है. हालांकि, थर्मोस्टेट सेटिंग पर कोई राष्ट्रीय आदेश नहीं दिया गया है. अलग-अलग राज्य एजेंसियां ​​और ऑफिसेज दिशानिर्देश अक्सर 22°C से 24°C के आसपास के तापमान को बनाए रखने की सलाह देते हैं. 

  • इटली में यह अनिवार्य है कि स्कूलों और पोस्ट ऑफिसेज समेत पब्लिक बिल्डिंग्स में कूलिंग 25°C से कम नहीं होनी चाहिए. स्पेन और इटली की तरह बेल्जियम ने भी पब्लिक बिल्डिंग्स के लिए विशिष्ट इनडोर जलवायु नियम निर्धारित किए हैं जिसमें कूलिंग 27°C से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि सर्दियों में हीटिंग 19°C तक सीमित है.