menu-icon
India Daily

AC का तापमान नहीं किया जा सकेगा इससे ज्यादा! फटाफट करें चेक

AC Temperature Settings: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि अब देशभर में एयर कंडीशनर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा सेट नहीं किया जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AC Temperature Settings

AC Temperature Settings: भारत सरकार ने एयर कंडीशनिंग सिस्टम के तापमान को लेकर एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि अब देशभर में एयर कंडीशनर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा सेट नहीं किया जा सकेगा.

खट्टर ने कहा, “एयर कंडीशनिंग स्टैंडर्ड्स को लेकर एक नया प्रावधान जल्द लागू किया जा रहा है. एसी का तापमान अब 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे और 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं रखा जा सकेगा." खट्टर ने इसे एक प्रयोगात्मक कदम बताया है. साथ ही कहा है कि यह भारत में पहली बार हो रहा है और इसका उद्देश्य एसी तापमान सेटिंग्स में एकरूपता लाना है.

घरों, ऑफिसों और गाड़ियों में भी लागू होगा नया नियम:

यह नया नियम सिर्फ डॉमेस्टिक और कमर्शियल बिल्डिंग्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि व्हीकल्स में लगे एयर कंडीशनर पर भी लागू होगा. अधिकारियों ने बताया कि यह कदम क्लाइमेट चेंज, बढ़ते तापमान और कूलिंग डिवाइसेज के ज्यादा इस्तेमाल के चलते उठाया गया है. सरकार का मानना है कि इस पहल से बिजली की खपत में भारी कमी आएगी, एनर्जी की बचत होगी और उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिलेगी.

खट्टर ने बताया, “हमने तय किया है कि एसी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री रहेगा ताकि ऊर्जा की अनावश्यक खपत पर लगाम लगाई जा सके.” वर्तमान में कई एसी कंपनियां ऐसी डिवाइस बेचती हैं, जिनमें तापमान 16 डिग्री तक कम या 30 डिग्री तक ज्यादा सेट किया जा सकता है. नया नियम लागू होते ही ये विकल्प अमान्य हो जाएंगे.

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा 2020 में जारी एक दिशानिर्देश के अनुसार, सभी स्टार-रेटेड रूम और कार एसी की डिफॉल्ट तापमान सेटिंग 24 डिग्री रखी गई थी. वहीं, कमर्शियल बिल्डिंग्स में 24-25 डिग्री का तापमान संतुलन के लिए उपयुक्त बताया गया है.