Phone Network Issue: स्मार्टफोन आज के समय में कितना जरूरी हो गया है ये तो आप जानते ही होंगे. चाहें खाना ऑर्डर करना हो या कहीं जाने का रास्ता देखना हो, स्मार्टफोन से सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं. फोन में हमारा सारा डाटा सेव रहता है जिससे हम जब चाहें उसे एक्सेस कर सकते हैं. छोटी से छोटी पेमेंट से लेकर लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन तक यहां से हर काम आसानी से हो जाता है. लेकिन यह तब होता है जब फोन में नेटवर्क हो.
अगर फोन में नेटवर्क नहीं होंगे तो आपके लिए यह केवल एक डिब्बा मात्र रह जाएगा. कई बार ऐसा होता है कि जब हम घर से बाहर रहते हैं तो फोन के नेटवर्क फुल आते हैं लेकिन घर में आते हैं नेटवर्क गायब हो जाते हैं. यह एक बड़ी समस्या है जो काफी कॉमन है. हालांकि, इसे कुछ टिप्स की मदद से दूर किया जा सकता है.
फोन को सबसे पहले एयरप्लेन मोड में डालें और फिर हटा दें. इससे नेटवर्क रीसेट हो जाता है और यह परेशानी ठीक हो जाती है.
अगर आपको घर में नेटवर्क नहीं मिलता है तो घर के खिड़की दरवाजे खोल दें. कई बार नेटवर्क ब्लॉक हो जाते हैं जिससे फोन नेटवर्क आने बंद हो जाते हैं. क्रंकीट, लोहा और मेटल आदि जैसी चीजें मोबाइल नेटवर्क को रोकते हैं.
अगर घर पर नेटवर्क नहीं आ रहे हैं और आपको किसी को अर्जेंट कॉल करना है तो आप वाई-फाई कॉलिंग की मदद से ऐसा आसानी से कर सकते हैं.
अगर किसी भी तरह से आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो आपको अपने घर पर सिग्नल बूस्टर लगवाना होगा. सिग्नल बूस्टर डिवाइस वीक सिग्नल को मजबूत करता है. इसके लिए जरूरी है कि बूस्ट को सही लोकेशन पर सेट किया जाए.
कई बार सिम की खराबी भी होती है तो आपको एक बार अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से बात करनी होगी.