menu-icon
India Daily

कम कीमत में महंगे फीचर्स का मजा, 10000 रुपये से कम में ये हैं बेस्ट एंड्रॉइड फोन्स की लिस्ट

Android Phones Under 10000: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो फीचर्स के मामले में तो दमदार हैं ही और साथ ही इनकी कीमत भी 10,000 रुपये से कम है. इस लिस्ट में Poco M6 5G से Tecno Pop 8 तक कई फोन्स शामिल हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Android Phones Under 10000
Courtesy: Canva

Android Phones Under 10000: बजट एंड्रॉइड फोन उन लोगों के लिए एकदम सही हैं जो अपना पहला स्मार्टफोन खरीद रहे हैं या जिनकी जरूरतें एकदम बेसिक हैं. बजट फोन्स बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ लंबी बैटरी लाइफ, बेहतरीन फीचर्स से लैस होते हैं और इनकी कीमत 10,000 रुपये से कम होती है. यहां हम आपको कुछ अच्छे एंड्रॉइड फोन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

इस लिस्ट में Poco M6 5G, Tecno Pop 8, Samsung Galaxy M14 4G, Motorola G24 Power और Realme C25 शामिल हैं. इन सभी की कीमत 10,000 रुपये से कम है और इनके फीचर्स भी जबरदस्त हैं. इनमें रोजमर्रा के काम आसानी से हो जाएंगे. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

Poco M6 5G:

फ्लिपकार्ट पर इसे 8,249 रुपये और अमेजन पर 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. साथ ही 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. 

Tecno Pop 8:

फ्लिपकार्ट पर इसे 7,790 रुपये और अमेजन पर 6,899 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन में 6.60 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन यूनिसॉक T606 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. साथ ही 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. 

Samsung Galaxy M14 4G:

फ्लिपकार्ट पर इसे 8,409 रुपये और अमेजन पर 6,899 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन में 6.70 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. साथ ही 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. 

Motorola G24 Power:

फ्लिपकार्ट पर इसे 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. साथ ही 6000mAh की बैटरी भी दी गई है. 

Realme C25:

अमेजन पर इसे 8,590 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. साथ ही 6000mAh की बैटरी भी दी गई है. 


Icon News Hub