menu-icon
India Daily

Gwalior Toll Plaza Incident: टोल कर्मचारी को रौंदते हुए निकली कार, वीडियो में देखें कैसे सड़क पर छटपटाता रहा शख्स

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को ग्वालियर टोल प्लाजा पर एक सफेद कार ने एक टोल कर्मचारी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

garima
Edited By: Garima Singh
Gwalior Toll Plaza Incident
Courtesy: x

Gwalior Toll Plaza Incident:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को ग्वालियर टोल प्लाजा पर एक सफेद कार ने एक टोल कर्मचारी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरी घटना टोल प्लाजा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद कार टोल प्लाजा के गेट से तेजी से बाहर निकल रही है, जबकि अन्य गाड़ियां अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही पलों में, कार के नीचे से एक व्यक्ति निकलता है, जो जमीन पर पड़ा हुआ और गंभीर रूप से घायल नजर आता है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह व्यक्ति टोल प्लाजा का कर्मचारी था, जिसे कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी.

आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ग्वालियर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. अभी तक न तो पीड़ित की पहचान हो पाई है और न ही उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई साफ़  जानकारी सामने आई है. पुलिस ने आस-पास अन्य लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये साबुत जुटाने की कोशिश में है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा जमकर बाहर आ रहा है. कई यूजर्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल उठाया है कि "क्या दुनिया में अब भी इंसानियत बची है!" लोग इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ ने टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं.