TikTok App: करीब पांच साल पहले भारत में बैन होने के बाद TikTok एक बार फिर सुर्खियों में है. खबर है कि TikTok की आधिकारिक वेबसाइट अब कुछ भारतीय यूजर्स के लिए फिर से उपलब्ध हो गई है, जिससे इस लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो ऐप की वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और TikTok ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.
2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने डेटा गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का हवाला देते हुए TikTok समेत 58 अन्य चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस समय TikTok भारत में 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक था. इस बैन ने लाखों कंटेंट क्रिएटर्स और यूजर्स को निराश किया, जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी क्रिएटीविटी दिखाई थी.

tiktok social media
हाल ही में कुछ यूजर्स ने बताया कि TikTok की वेबसाइट भारत में बिना वीपीएन के खुल रही है, जो पहले संभव नहीं था. वेबसाइट पर अब कंपनी का मिशन स्टेटमेंट, "हमारा मिशन रचनात्मकता को प्रेरित करना और खुशी लाना है," दिखाई दे रहा है.

tiktok social media
यह बदलाव संभावित वापसी का संकेत माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी TikTok की वापसी को लेकर उत्साह और चर्चाएं तेज हैं. कुछ लोग इसे क्रिएटर्स के लिए नया मौका मान रहे हैं, तो कुछ इसे पुराने कंटेंट ट्रेंड्स की वापसी के रूप में देख रहे हैं.

tiktok social media
हालांकि TikTok की वापसी इतनी आसान नहीं होगी. भारत सरकार ने डेटा स्टोरेज के लिए सख्त नियम बनाए हैं, जिनके तहत यूजर्स का डेटा भारत में ही स्टोर करना होगा. ByteDance, TikTok की पैरेंट कंपनी, को इन नियमों का पालन करना होगा और संभवतः किसी भारतीय कंपनी के साथ साझेदारी करनी पड़ सकती है. खबरें हैं कि ByteDance ने पहले भी Hiranandani Group जैसी कंपनियों के साथ बातचीत की थी. फिलहाल TikTok की वापसी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन वेबसाइट के फिर से सक्रिय होने से फैंस में उम्मीद जगी है.