menu-icon
India Daily

'हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे,' रैली में बोले RJD नेता तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कटिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने केवल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के लिए 4,000 करोड़ रुपये वसूले हैं. बीजेपी के लोग इस पैसे को चुनाव में इस्तेमाल करेंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
RJD Leader Tejashwi Yadav
Courtesy: X@RJDforIndia

बिहार के कटिहार जिले में पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनता को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त सरकार देने का वचन दिया है. उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से बिहार की जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. तेजस्वी के बयान ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है और इसे आगामी चुनावों के लिए एक बड़े मुद्दे के रूप में देखा जा रहा है.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा,"हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि,"अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं. भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में करेंगे. इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.

भ्रष्टाचार पर तेजस्वी का हमला

यही कारण है कि भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने मौजूदा प्रशासन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह भ्रष्टाचार आम लोगों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है और इसका इस्तेमाल सत्ताधारी दल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए कर रहा है.

भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार का संकल्प

तेजस्वी यादव ने जनता से वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर एक ऐसी सरकार देगी जो भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त होगी. उन्होंने कहा, “हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.” यह बयान बिहार की जनता के बीच एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो प्रशासनिक भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं.