menu-icon
India Daily

iPhone देगा दोगुना बैटरी बैकअप अगर करने लगेंगे ये 3 काम

iPhone Battery Backup Tips: समय के साथ फोन का बैटरी बैकअप कम हो जाता है जिससे दिक्कत होने लगती है. बार-बार फोन को चार्ज पर लगाना पड़ता है. हालांकि, कई बार गलती हमारी ही होती है. अगर आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से अपने फोन का बैकअप बढ़ा सकते हैं. 

India Daily Live
iPhone देगा दोगुना बैटरी बैकअप अगर करने लगेंगे ये 3 काम
Courtesy: Canva

iPhone Battery Backup Tips: iPhone की बैटरी लाइफ को लेकर कई लोगों के मन में सवाल होता है कि इसे बढ़ाया कैसे जाए क्योंकि समय के साथ आईफोन की बैटरी लाइफ भी कम होने लगती है. साथ ही जब इसकी चार्जिंग कैपेसिटी 80% से नीचे जाती है तो लोगों को लगता है कि अब फोन खराब होने वाला है और अब इसे बदल लेना चाहिए. लेकिन अगर आप तीन तरीके अपनाएं तो फोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं. 

एंड्रॉइड की तरह ही iPhone के भी कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से इसकी बैटरी लाइफ बढ़ाई जा सकती है. आपको बस कुछ बातों का ख्याल रखना है और आपका फोन बैटरी के मामले में दमदार हो जाएगा. 

ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले:

फोन में दिया गया ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले काफी काम का फीचर होता है लेकिन बैटरी भी जल्दी खत्म करता है. अगर आपको इस फीचर का काम न हो तो इसे बंद कर देना चाहिए. इसे बंद कर देने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी और पहले से ज्यादा चलेगी. 

चार्जिंग का ध्यान: 

आपको यह ध्यान रखना होगा कि फोन ज्यादा समय तक चार्जिंग पर न लगा रहे. इससे बैटरी पर असर पड़ता है. फोन को 90% होने पर चार्जिंग से हटा लेना चाहिए. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें. इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखेंगे तो फोन की बैटरी ज्यादा चलेगी और लाइफ भी बढ़ेगी.

गेमिंग: 

जब भी फोन चार्ज हो रहा हो तो उस पर गेमिंग नहीं करनी चाहिए. इससे बैटरी के साथ-साथ प्रोसेसर पर भी असर पड़ता है. फोन पर चार्जिंग और गेमिंग दोनों का लोड पड़ेगा तो बैटरी लाइफ कम हो जाएगी. अगर आप फोन चार्ज कर रहे हैं तो गेमिंग न करें और अगर गेमिंग कर रहे हैं तो फोन चार्ज पर न लगाएं.