Amazon Monsoon Mobile Mania सेल शुरू हो चुकी है और यह 25 जून तक चलेगी. इस दौरान स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. साथ ही 18 महीने तक की नो कॉस्ट EMI स्कीम भी दी जी रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह सही मौका है. यहां से बजट से लेकर प्रीमियम तक हर फोन पर ऑफर्स मिल जाएंगे.
OnePlus 11R 5G की बात करें तो इसे 12,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, 100W सुपरवूक चार्जिंग कैपेसिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स.
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है जिसे 12,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 1,358 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास DBS बैंक का कार्ड है तो आपको 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 24,700 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
इसमें 6.7 इंच का सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8+1 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर है जिसका पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और तीसरा मैक्रो लेंस है. 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है.