menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में मिला अमरनाथ जैसा बर्फ से बना शिवलिंग! SDRF ने जारी की खोज; क्या होगा नई आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ?

उत्तराखंड के नेलांग घाटी में एसडीआरएफ के पर्वतारोहण दल ने बर्फ से बनी शिवलिंग और नंदी की आकृति खोजी है जो अमरनाथ के शिवलिंग जैसी दिखती है. यह आकृति 6,054 मीटर ऊंची चोटी पर मिली जो अमरनाथ से ऊंची और अब तक अनफतह रही थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Shivling Like Amarnath
Courtesy: Pinterest

Shivling Like Amarnath: उत्तराखंड के नेलांग घाटी में चीन सीमा के पास एक चौंकाने वाली खोज हुई है. एसडीआरएफ के पर्वतारोहण दल ने बर्फ से बनी शिवलिंग की एक अनोखी आकृति पाई है, जो अमरनाथ के शिवलिंग जैसी दिखती है. इसके साथ ही नंदी की आकृति भी बर्फ में बनी हुई है. यह आकृति 6,054 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक अनाम चोटी पर मिली, जिसे अब तक कोई पर्वतारोहण दल नहीं फतह कर पाया था.

अमरनाथ में शिवलिंग की आकृति 3,888 मीटर की ऊंचाई पर होती है, लेकिन उत्तराखंड के नीलापानी क्षेत्र में जो आकृति मिली है, वह 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो अमरनाथ से कहीं अधिक ऊंची है.

क्या हो सकता है नई आध्यात्मिक यात्रा का आरंभ?

एसडीआरएफ ने इस खोज के बाद उत्तराखंड सरकार को रिपोर्ट भेजी है. अगर सरकार ने इस पर गंभीरता दिखाई तो, उत्तराखंड में भी अमरनाथ जैसी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत हो सकती है. इसके लिए सरकार ने ट्रैकिंग और साहसिक खेलों के नए स्थलों को विकसित करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.

नई ट्रैकिंग संभावनाएं

इस स्थान तक पहुंचने के लिए एक साढ़े चार किलोमीटर लंबा दुर्गम ट्रैक पार करना होता है. गंगोत्री से दस किलोमीटर पहले लंकापुल के पास से नेलांग वैली का रास्ता है, जहां तक पहुंचने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होती है. यहां के बर्फीले रास्तों को पार कर ही आप उस स्थान तक पहुंच सकते हैं जहां शिवलिंग जैसी आकृति बनी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर नए ट्रैकिंग स्थलों को विकसित करने के निर्देश दिए थे, और इसके बाद ही एसडीआरएफ का दल इन दुर्गम चोटियों पर जा रहा है जहां पहले कभी मानवीय गतिविधियां नहीं हुईं.