menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश के अस्पताल में 80 नर्सिंग छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, गैंगरेप और गंदे व्यवहार को लेकर मुकदमा दर्ज

विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नर्सिंग छात्राओं ने ENT विभाग के डॉक्टर पर लैंगिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि डॉक्टर का अपमानजनक व्यवहार उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh Crime News
Courtesy: Pinterest

Madhya Pradesh Crime News: विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नर्सिंग छात्राओं ने ENT विभाग के एक डॉक्टर पर लैंगिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने सामूहिक रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अस्पताल में हलचल मच गई है. इन छात्राओं ने लिखा है कि डॉक्टर का व्यवहार अपमानजनक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करने वाला था, जिससे उन्हें खुद को असुरक्षित महसूस हुआ.

बीएससी नर्सिंग की 80 छात्राओं ने डॉ. अशरफ के खिलाफ लिखित शिकायत की है. छात्राओं का कहना है कि डॉक्टर का व्यवहार अनैतिक और मानसिक उत्पीड़न करने वाला था. छात्राओं ने बताया कि डॉ.अशरफ के चलते उनका क्लीनिकल लर्निंग वातावरण भी प्रभावित हो रहा था. छात्राओं के मुताबिक, डॉक्टर के गंदे और अपमानजनक व्यवहार ने उनकी पढ़ाई और मानसिक स्थिति को नुकसान पहुंचाया.

क्या हुआ शिकायत के बाद?

शिकायत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. प्राचार्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को ईएनटी विभाग में जाने से रोक दिया है. इसके अलावा, डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है, जो 7 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इस मामले की जांच महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के तहत आंतरिक परिवाद समिति द्वारा की जाएगी.

नाबालिग अटेंडर पर गैंगरेप का आरोप

यह मामला खास है क्योंकि इससे पहले भी अस्पताल के एक अन्य वार्ड में महिला मरीज की नाबालिग अटेंडर पर गैंगरेप का आरोप लगा था, जिसमें वार्डबॉय पर कार्रवाई की गई थी. अब नर्सिंग छात्राओं के आरोप ने अस्पताल प्रशासन को एक और गंभीर स्थिति में डाल दिया है.