पृथ्वी शॉ ने मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है. पृथ्वी शॉ अब घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. अब तक अपने करियर में मुंबई क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले शॉ ने अब महाराष्ट्र की ओर रुख किया है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पृथ्वी शॉ आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन से महाराष्ट्र के लिए सभी प्रारूपों में खेलेंगे.
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित पवार ने इस मौके पर उत्साह जताते हुए कहा, पृथ्वी शॉ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का हमारी टीम में शामिल होना गर्व की बात है. उनका अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल का अनुभव हमारी टीम के लिए बेहद मूल्यवान साबित होगा. हम पृथ्वी के इस नए सफर में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़े रहेंगे. पवार ने यह भी जोड़ा कि शॉ की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और टीम का प्रदर्शन और मजबूत होगा.
पृथ्वी शॉ ने अपने बयान में कहा, मेरे करियर के इस पड़ाव पर महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के साथ जुड़ना मेरे लिए एक नया अवसर है. मैं मुंबई क्रिकेट संघ का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे वर्षों तक समर्थन और अवसर प्रदान किए. अब मैं महाराष्ट्र के लिए खेलने और अपनी क्षमता के साथ टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्साहित हूं.
पिछले घरेलू सीजन में महाराष्ट्र की टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. रणजी ट्रॉफी में टीम को सात में से केवल दो जीत मिली और वे अपने ग्रुप से क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र का प्रदर्शन औसत रहा, जहां ग्रुप चरण में तीन जीत और तीन हार के साथ वे पहले दौर में ही बाहर हो गए. हालांकि, विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.