menu-icon
India Daily

Punjab Dog Murder: पंजाब के होशियारपुर में हैवानियत की हद! निर्दोष कुत्ते को मारी दो गोलियां, वीडियो वायरल

Punjab Dog Murder: एक व्यक्ति ने दोहरी बंदूक से एक कुत्ते को गोली मार दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि आदमी कुर्सी पर बैठे कुत्ते पर गोली चला रहा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Punjab Dog Murder
Courtesy: social media

Punjab Dog Murder: पंजाब के होशियारपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक क्रूर व्यक्ति ने मासूम और असहाय कुत्ते को बेरहमी से दो गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घिनौनी हरकत कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह किसी आवारा जानवर की समस्या नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की गिरती मानसिकता का प्रतीक है.

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी के हाथ में डबल बैरल बंदूक है और वह एक चारपाई पर बैठे शांत कुत्ते को निशाना बनाकर गोली मारता है. गोली लगते ही कुत्ता दर्द से तड़पने लगता है, लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुकता. वह फिर से निशाना साधकर दूसरी गोली दागता है और आखिरकार मासूम जानवर की तड़प-तड़पकर मौत हो जाती है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कानून कब जागेगा?

अब तक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक पुलिस बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने लिखा, 'This is absolutely inhumane…!!! This guy must be arrested and given strictest of punishment..!!' वहीं एक अन्य ने कहा, 'A human that kills for pleasure is no longer a human.' कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि 'इस शख्स को भी वैसी ही मौत मिलनी चाहिए जैसी उसने उस मासूम जानवर को दी.'

सख्त कानून और कार्रवाई की मांग

घटना को लेकर PETA India, People For Animals (PFA) और मेनका गांधी जैसी जानी-मानी हस्तियों को टैग कर न्याय की मांग की गई है. पशु अधिकार संगठन और आम नागरिक अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कानून लागू किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.