Nainital minor rape: उत्तराखंड के नैनीताल में 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. इस जघन्य अपराध के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा है. गुरुवार को हल्द्वानी कोर्ट में आरोपी की पेशी के दौरान वकीलों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जनता और सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. लोग आरोपी के खिलाफ कठोर सजा की मांग कर रहे हैं.
नैनीताल में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद से ही शहर में तनाव का माहौल है. लोगों का हुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है. आरोपी 76 साल के मोहम्मद उस्मान के खिलाफ बुधवार रात से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया जो गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान तक जारी रहा. बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और सामाजिक संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जाए.
नैनीताल में बच्ची से बलात्कार के आरोपी की हल्द्वानी की पाक्सो कोर्ट में हुई पेशी। इस दौरान पुलिस को कोर्ट में वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा। https://t.co/rWj92ScidP pic.twitter.com/KKclOXWWmL
— bhUpi Panwar (@askbhupi) May 1, 2025
पुलिस पर ढिलाई का आरोप
स्थानीय लोगों ने मल्लीताल थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने मल्लीताल थाने का घेराव कर पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए भारी फोर्स तैनात की है और आरोपी के घर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है.
नगर पालिका का सख्त कदम
घटना के बाद नगर पालिका ने भी कड़ा रुख अपनाया है. नोटिस में कहा गया है कि उसने पालिका और फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा किया है. उसे तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह के जघन्य अपराधों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई जरूरी है. प्रदर्शनकारियों ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आरोपी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और उसे जल्द से जल्द सजा दी जाए.