menu-icon
India Daily

WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जेडन सील्स ने मचाई तबाही, डेल स्टेन का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने घातक गेंदबाजी की और पाक को 92 रनों पर ढेर कर दिया. ऐसे में उन्होंने डेल स्टेन के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

Jayden Seales
Courtesy: Social Media

WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में करारी शिकस्त दी. ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने पाकिस्तान बेबस नजर आया. शाई होप की शतकीय पारी और जस्टिन ग्रीव्स की धुआंधार बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज को 294 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 

जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच के हीरो रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को तहस-नहस कर दिया और डेल स्टेन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

जेडन सील्स की तूफानी गेंदबाजी

जेडन सील्स ने इस मैच में सिर्फ 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए. उनकी गेंदों का सामना करना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए नामुमकिन सा हो गया. सैम आयूब, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और हसन अली जैसे बड़े नाम उनके शिकार बने.

पावरप्ले में ही सील्स ने चार बड़े विकेट झटककर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. यह प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में किसी गेंदबाज का सबसे शानदार स्पेल बन गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम था, जिन्होंने 39 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन

सील्स का यह प्रदर्शन वेस्टइंडीज के लिए वनडे इतिहास में तीसरा सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन है. उनसे पहले 1983 में विंस्टन डेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रन देकर 7 विकेट लिए थे, जबकि 1981 में कॉलिन क्रॉफ्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर 6 विकेट झटके थे. सील्स का यह कारनामा पिछले 42 सालों में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. 

कौन हैं जेडन सील्स?

23 साल के जेडन सील्स वेस्टइंडीज के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 2020 में अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था और 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. अब तक उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 88 और 25 वनडे मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं. सील्स उन चुनिंदा कैरेबियाई खिलाड़ियों में से हैं, जो टी20 लीग की चमक-दमक से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तवज्जो देते हैं. उनकी रफ्तार और सटीक गेंदबाजी उन्हें वेस्टइंडीज का भविष्य का सितारा बनाती है.