menu-icon
India Daily

Ramnagar Viral Video: टूरिस्ट ने नाबालिग लड़कियों को छेड़ा, टोकने पर लहराई रिवाल्वर, वीडियो में देखें लोगों ने कैसे निकाली हेकड़ी

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मुरादाबाद का एक युवक, जो पर्यटक के रूप में रामनगर आया था, ने स्थानीय लड़कियों के साथ बदतमीजी की. उसने न केवल लड़कियों से उनका नंबर मांगने की कोशिश की, बल्कि विरोध करने पर रिवॉल्वर निकालकर उन्हें डराने-धमकाने लगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ramnagar Viral Video
Courtesy: social media

Ramnagar Viral Video: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मुरादाबाद का एक युवक, जो पर्यटक के रूप में रामनगर आया था, ने स्थानीय लड़कियों के साथ बदतमीजी की. उसने न केवल लड़कियों से उनका नंबर मांगने की कोशिश की, बल्कि विरोध करने पर रिवॉल्वर निकालकर उन्हें डराने-धमकाने लगा. इस हरकत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया.

यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र की है, जो नैनीताल का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. बताया जा रहा है कि युवक ने लड़कियों को जबरदस्ती अपना नंबर देने की कोशिश की. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो उसने हथियार दिखाकर उन्हें धमकाने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सामने आकर युवक को सबक सिखाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी हरकतें क्षेत्र की शांति और पर्यटन के माहौल को खराब करती हैं.

पुलिस ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. उसके पास से रिवॉल्वर भी बरामद की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि युवक के पास हथियार कहां से आया और उसका मकसद क्या था. इस घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है और वे पर्यटकों से सम्मानजनक व्यवहार की उम्मीद करते हैं. बता दें कि रामनगर, नैनीताल का एक खूबसूरत इलाका है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध है.