Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में इस समय मॉनसून अपना कहर बरपा रही है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से आज शनिवार को अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इन इलाकों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तेज बारिश के चलते जनजीवन पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. टिहरी जिले में सुरक्षा को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, देहरादून और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को जलभराव और यातायात की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
IMD के अनुसार, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न के कारण सामान्य से अधिक बारिश हो रही है. 18 सितंबर तक बारिश का असर बने रहने की संभावना है.
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए टिहरी प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.
शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश ने देहरादून में राहत के साथ परेशानी भी दी है. कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
गंगा का जलस्तर 338.16 मीटर तक पहुंच गया है. जलस्तर कम होकर 337.50 मीटर होने के बाद तकनीकी समिति निरीक्षण करेगी और तभी रिवर राफ्टिंग शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा.
बारिश और बढ़ते जलस्तर के कारण फिलहाल रिवर राफ्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है. पर्यटकों को कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है.
लगातार बारिश और भूस्खलन से चारधाम यात्रा पर असर पड़ा है. खासकर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा को रोकना पड़ा, जबकि यमुनोत्री के लिए ऑफलाइन पंजीकरण जारी है.