menu-icon
India Daily

Uttarakhand Weather: आज फिर उत्तराखंड में मानसून दिखाएगा तेवर, होगी झमाझम बारिश; इन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और 12 सितंबर को तेज बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा है/

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Weather:
Courtesy: Pinterest

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज फिर मौसम के मिजाज ने अपनी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और 12 सितंबर 2025 को कई इलाकों में तेज और झमाझम बारिश होने की संभावना है. मॉनसून की सक्रियता अभी भी बरकरार है और आने वाले कुछ घंटों में राज्य भर में तेज बारिश का अनुमान है.

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, आज उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन कुछ स्थानों पर तीव्र और बहुत तीव्र बौछारें भी पड़ सकती हैं. राज्य में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ मौसम का मिजाज कभी भी बदल सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश की चेतावनी है.

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने विशेष तौर पर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जिससे स्थानीय नदियों और पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. IMD ने इन इलाकों में तूफानी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को नदियों के किनारे और पहाड़ी रास्तों से दूर रहने की सलाह दी है.

जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्या

इस साल उत्तराखंड में मॉनसून ने जमकर मूसलधार बारिश की है. IMD के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 3 सितंबर तक पूरे देश में सामान्य से 8% ज्यादा मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई है. उत्तराखंड में भी पिछले हफ्ते 187.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि सामान्य बारिश 64.7 मिमी ही होती है. इस बारिश ने राज्य में जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे राज्यवासियों को सतर्क रहने की और अधिक जरूरत है.

इस बार के मॉनसून ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कहर बरपाया है, और लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. सरकार और प्रशासन ने भी ऐतिहात बरतने के निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके.