menu-icon
India Daily

क्लास में टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़, घर से लंच बॉक्स में लाया बंदूक और टीचर पर चला दी गोली

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के स्टूडेंट ने अपने टीचर को तमंचे से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि इससे पहले टीचर ने किसी बात को लेकर छात्र को थप्पड़ मारा था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Uttarakhand News Case
Courtesy: X

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक छात्र ने अपने फिजिक्स टीचर गंगनदीप सिंह कोहली को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार, इससे पहले सप्ताह में कोहली ने उसी छात्र को थप्पड़ मारा था. घटना गुरु नानक स्कूल में हुई, जहां छात्र ने अपने टिफिन बॉक्स में पिस्तौल छिपाकर लाया और शिक्षक की पीठ में गोली मार दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुरु नानक स्कूल में हुई जहाँ शिक्षक को गोली लगी जो उनकी पीठ से होते हुए गर्दन में जा धंसी. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. उनके इलाज की देखरेख कर रहे डॉ. मयंक अग्रवाल ने पुष्टि की कि गोली सफलतापूर्वक निकाल दी गई है. उन्होंने कहा कि गंगनदीप कोहली की हालत स्थिर है और आगे की निगरानी के लिए उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित किए जाने की उम्मीद है.

छात्र ने टिफिन में छिपाई थी पिस्तौल

पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र, जिसकी पहचान समरथ बाजवा के रूप में हुई, उन्होंने पिस्तौल को अपने टिफिन बॉक्स में छिपाकर कक्षा में लाया. यह घटना मध्याह्न अवकाश के बाद हुई, जब कोहली कक्षा से बाहर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि छात्र ने टिफिन से हथियार निकाला और टीचर पर गोली चला दी. गोली चलाने के बाद छात्र भागने की कोशिश में था, लेकिन अन्य टीचरों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दर्ज की FIR

पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने पिस्तौल को जब्त कर लिया है और यह जांच कर रहे हैं कि किशोर ने हथियार कहां से हासिल किया. पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है. इस घटना ने स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था और हथियारों की पहुंच पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.