menu-icon
India Daily

पिता ने मकान के लिए 12 लाख किए जमा, 13 साल के बेटे ने ऑनलाइन गेम में लुटाए रुपये, डर के मारे किया सुसाइड

राजधानी लखनऊ के 13 साल के यश ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर आत्महत्या कर ली. इस गेम में घर बनाने के लिए खेत बेचने के बाद, उसने अपने पिता द्वारा बैंक में जमा किए गए 14 लाख रुपये गंवा दिए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Lucknow News
Courtesy: X

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के 13 साल के यश ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर आत्महत्या कर ली. पिता ने जो पैसे घर बनाने के लिए खेत बेचकर बैंक में रखें थे वही रकम बच्चे ने फ्री फायर गेम में लगा दिए. उसने अपने पिता द्वारा बैंक में जमा किए गए 14 लाख रुपये गंवा दिए. इससे वह डर गया. घरवालों के डर से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

यह घटना मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासड़ गांव की है. गांव के निवासी सुरेश कुमार यादव का बेटा यश कुमार कक्षा 6 में पढ़ता था. एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक, सुरेश सोमवार को पैसे निकालने बैंक गया था. वहां उसने पाया कि खाते में पैसे नहीं थे. खाते से पैसे गायब होने की शिकायत बैंक मैनेजर से करने के बाद वह वापस लौट आया.

डर के मारे फांसी लगा ली

सुरेश ने घर आकर अपने परिवार को सारी बात बताई. उस समय यश घर पर ही था. जब उसके पिता को खाते से पैसे गायब होने की जानकारी हुई, तो वह अपना बैग लेकर पढ़ाई करने के बहाने छत वाले कमरे में चला गया. डर के मारे उसने कमरे में ही फांसी लगा ली.

रात में जब यश की बहन गुनगुन ऊपर वाले कमरे में गई, तो उसने यश को फंदे से लटका देखा. गुनगुन की चीखें सुनकर घरवाले छत पर पहुंचे और यश को फांसी से नीचे उतारकर सीएचसी ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फ्री फायर एक बैटल रॉयल गेम है

फ्री फायर गेम बैटल रॉयल स्टाइल पर आधारित है. इसमें खिलाड़ी दूसरों से लड़ता है. खिलाड़ी को हथियार ढूंढ़ने होते हैं और दुश्मनों को मारना होता है. बच्चे गेम में अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने के लिए पैसे खर्च करते हैं और लाखों हार जाते हैं. 2022 में सरकार ने डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा के चलते इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन यह अभी भी उपलब्ध है.