menu-icon
India Daily

Uttar Kumar Controversy: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को दिया गया जहर! रेप केस में गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में भर्ती, बेटे को साजिश का शक

मशहूर एक्टर और डायरेक्टर उत्तर कुमार को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना सोमवार को हुई, जब गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें अमरोहा के एक फार्महाउस से पकड़ा. पीड़िता एक 25 साल की सिंगर हैं, जिन्होंने उत्तर कुमार पर शादी और फिल्म रोल्स का लालच देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Uttar Kumar Controversy
Courtesy: social media

Uttar Kumar Controversy: हरियाणवी सिनेमा जगत में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मशहूर एक्टर और डायरेक्टर उत्तर कुमार को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना सोमवार को हुई, जब गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें अमरोहा के एक फार्महाउस से पकड़ा. पीड़िता एक 25 साल की सिंगर हैं, जिन्होंने उत्तर कुमार पर शादी और फिल्म रोल्स का लालच देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. गिरफ्तारी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तर कुमार का जन्म गाजियाबाद जिले में हुआ था. वे हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख नामों में शुमार हैं. 2004 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'धाकड़ छोरा' से डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वे न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. उनकी निर्देशित फिल्मों में 'कुंवर साहब', 'खटारा', 'चंद्रो का देवर', 'चाचा भतीजा' और 'रामपाल हवलदार' जैसी हिट्स शामिल हैं. करियर के 20 साल से ज्यादा समय में उन्होंने हरियाणवी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uttar Kumar ⭐ (@uttarkumardhama)

हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को दिया गया जहर! 

पीड़िता ने बताया कि 2020 में वे उत्तर कुमार के साथ काम करने लगीं. शुरू में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो उत्तर कुमार ने इनकार कर दिया. उन्होंने कथित तौर पर जातिसूचक टिप्पणियां कीं, धमकी दी कि इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे और निजी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी. पीड़िता ने जून 2024 में शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर 6 सितंबर को लखनऊ में सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें रेप, आपराधिक धमकी और एससी/एसटी एक्ट की धाराएं लगाई गईं.

बेटे को साजिश का शक

गिरफ्तारी के दौरान उत्तर कुमार की हालत खराब हो गई. पुलिस के अनुसार डॉक्टरों की फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें दोबारा हिरासत में लेंगे. लेकिन कुमार के बेटे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दावा किया कि पुलिस हिरासत में उनके पिता के शरीर में जहर मिला था. पोस्ट में लिखा, 'पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के दौरान मशहूर हरियाणवी फिल्म एक्टर उत्तर कुमार के शरीर में जहर पाया गया है. पुलिस ने परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी और न ही बताया कि वे किस अस्पताल में हैं.' पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

'राजी बोल जा' जैसे हिट गाने में पीड़िता कर चुकी काम

यह मामला हरियाणवी इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है. पीड़िता 'राजी बोल जा' जैसे हिट गाने से मशहूर हैं और कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. पुलिस जांच कर रही है और सबूत इकट्ठा कर रही है. उत्तर कुमार की टीम ने अभी कोई बयान नहीं दिया है.