Uttar Pradesh Wedding Case: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब दूल्हे की कथित प्रेमिका अपने बच्चे को लेकर मंडप में पहुंच गई. उसने सबके सामने दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया.
कोंच नगर के होटल आशीर्वाद में प्रभाकर नामक युवक की शादी की रस्में चल रही थीं. तभी नेहा प्रजापति नाम की महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर वहां पहुंची और आरोप लगाया कि प्रभाकर पहले ही उससे शादी कर चुका है और दोनों का एक बेटा है.
नेहा ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि वह 5 साल से प्रभाकर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और उनकी एक बेटी भी है, जिसके आधार कार्ड में प्रभाकर का नाम पिता के रूप में दर्ज है. नेहा का दावा है कि प्रभाकर ने उसे धोखा दिया और अब वह किसी और से शादी करने जा रहा है. नेहा ने प्रभाकर पर वादाखिलाफी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. नेहा की बातें सुनकर सभी स्तब्ध रह गए.
नेहा की बातों को सुनने के बाद दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया. लड़की पक्ष ने बाद में थाने में दहेज मांगने और शादी तोड़ने की शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, नेहा न्याय की मांग को लेकर कोतवाली में ही बैठ गई और तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
नेहा ने कोतवाली में पत्र देकर कहा है कि वह प्रभाकर को 2 दिन का समय दे रही है कि वह उससे कोर्ट मैरिज करे, वरना वह कानूनी कार्रवाई करेगी. दुल्हन के ताऊ ने बताया कि शादी 10 लाख रुपये में तय हुई थी, लेकिन फिर भी वर पक्ष ने कार की मांग की थी. अब वे अपनी बेटी की शादी उस लड़के से नहीं करेंगे.