menu-icon
India Daily

'हमारी बेटी भी है...', मंडप में बच्चा लेकर प्रेमिका ने किया हंगामा; दुल्हन ने पल में तोड़ दी शादी

Uttar Pradesh Wedding Case: जालौन में एक शादी में दूल्हे की प्रेमिका गोद में बच्चा लेकर पहुंची, जिससे हंगामा हो गया और दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Uttar Pradesh Wedding Case
Courtesy: social media

Uttar Pradesh Wedding Case: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब दूल्हे की कथित प्रेमिका अपने बच्चे को लेकर मंडप में पहुंच गई. उसने सबके सामने दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया.

कोंच नगर के होटल आशीर्वाद में प्रभाकर नामक युवक की शादी की रस्में चल रही थीं. तभी नेहा प्रजापति नाम की महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर वहां पहुंची और आरोप लगाया कि प्रभाकर पहले ही उससे शादी कर चुका है और दोनों का एक बेटा है.

'मैं 5 साल से उसके साथ हूं'

नेहा ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि वह 5 साल से प्रभाकर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और उनकी एक बेटी भी है, जिसके आधार कार्ड में प्रभाकर का नाम पिता के रूप में दर्ज है. नेहा का दावा है कि प्रभाकर ने उसे धोखा दिया और अब वह किसी और से शादी करने जा रहा है. नेहा ने प्रभाकर पर वादाखिलाफी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. नेहा की बातें सुनकर सभी स्तब्ध रह गए.

दुल्हन ने ठुकराई शादी, मांग रही इंसाफ

नेहा की बातों को सुनने के बाद दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया. लड़की पक्ष ने बाद में थाने में दहेज मांगने और शादी तोड़ने की शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, नेहा न्याय की मांग को लेकर कोतवाली में ही बैठ गई और तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

प्रेमिका ने दी कोर्ट मैरिज की मोहलत

नेहा ने कोतवाली में पत्र देकर कहा है कि वह प्रभाकर को 2 दिन का समय दे रही है कि वह उससे कोर्ट मैरिज करे, वरना वह कानूनी कार्रवाई करेगी. दुल्हन के ताऊ ने बताया कि शादी 10 लाख रुपये में तय हुई थी, लेकिन फिर भी वर पक्ष ने कार की मांग की थी. अब वे अपनी बेटी की शादी उस लड़के से नहीं करेंगे.