Auriya Viral News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दबंगों ने सारी हदें पार करते हुए एक घर में घुसकर महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को बुरी तरह पीटा. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह सनसनीखेज मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ दबंग जबरन एक घर में घुसते हैं और वहां मौजूद महिलाओं और अन्य पर हमला कर देते हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने बिना किसी डर के पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी.
#औरैया: दबंगों के हौसले बुलंद,दबंगों ने घर मे घुसकर महिलाओं, बुजुर्ग व युवाओं को पीटा,
घटना सीसीटीवी में हुई कैद,वायरलवीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुटी पुलिस,दिबियापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.@Uppolice @auraiyapolice #Auraiya pic.twitter.com/LJZcGTPtuX— Axis Metro News (@Axismetromedia) May 11, 2025Also Read
- 'पृथ्वी पर ऐसा कौन कर सकता है...',शशि थरूर ने विक्रम मिसरी के खिलाफ ऑनलाइन ट्रोल को किया खारिज
- पहले और अब… तस्वीरों में देखें भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने
- 32 Airports Shut In India: भारत-पाक तनाव के बीच बंद हुए 32 एयरपोर्ट अब दोबारा खुलने को तैयार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया नोटिस
घटना के वायरल वीडियो ने पुलिस प्रशासन को भी हिला कर रख दिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर ऐसे दबंग खुलेआम घरों में घुसकर मारपीट करेंगे, तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा.
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.