menu-icon
India Daily

वाराणसी मतदाता सूची विवाद, रामकमल दास के 50 बच्चे को कांग्रेस ने बताया 'वोटर चोरी', भड़के साधु-संत

कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई मतदाता सूची के अनुसार, कश्मीरिगंज के बी 24/19 पते पर स्वामी रामकमल दास के नाम से 50 से अधिक व्यक्तियों को उनके पुत्र के रूप में दर्ज किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Ram Kamal Das
Courtesy: Social Media

Varanasi voter list dispute: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदाता सूची को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 2023 के वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कश्मीरिगंज के वार्ड-51 में एक ही व्यक्ति, स्वामी रामकमल दास के 50 से अधिक पुत्र दर्ज हैं. कांग्रेस ने इसे "वोट चोरी" बताया है. 

दूसरी ओर, राम जानकी मठ के संतों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे हिंदू धर्म की गुरु-शिष्य परंपरा का हिस्सा बताया है. आखिर इस विवाद का सच क्या है?

विवाद की जड़ क्या है? 

कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई मतदाता सूची के अनुसार, कश्मीरिगंज के बी 24/19 पते पर स्वामी रामकमल दास के नाम से 50 से अधिक व्यक्तियों को उनके पुत्र के रूप में दर्ज किया गया है. इस सूची में सबसे बड़े "पुत्र" की उम्र 72 वर्ष और सबसे छोटे की 28 वर्ष बताई गई है जिसमें कई व्यक्तियों के जन्म वर्ष समान हैं. कांग्रेस ने इसे असंभव और फर्जीवाड़ा करार देते हुए सवाल उठाया कि एक व्यक्ति के इतने सारे पुत्र कैसे हो सकते हैं और क्या यह वोटर लिस्ट में हेराफेरी का मामला है?

राम जानकी मठ का पक्ष

इस विवाद के केंद्र में बी 24/19 कोई साधारण आवासीय पता नहीं, बल्कि वाराणसी का प्रसिद्ध राम जानकी मठ मंदिर है जिसकी स्थापना आचार्य रामकमल दास ने की थी. मठ के प्रबंधक रामभरत शास्त्री ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में दर्ज नाम पूरी तरह वैध हैं और यह हिंदू धर्म की गुरु-शिष्य परंपरा का परिणाम है. उन्होंने बताया कि इस परंपरा के अनुसार, जब कोई व्यक्ति सन्यास ग्रहण करता है तो वह अपने सांसारिक जीवन को त्याग देता है और अपने गुरु को आध्यात्मिक पिता के रूप में स्वीकार करता है. इस कारण, आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों में गुरु का नाम पिता के स्थान पर दर्ज किया जाता है. 

शास्त्री ने यह भी बताया कि 2016 में भारत सरकार ने साधु-संन्यासियों को अपने दस्तावेजों में गुरु का नाम पिता के रूप में दर्ज करने की अनुमति दी थी, जो कानूनी रूप से मान्य है. इस प्रकार रामकमल दास के नाम से दर्ज "पुत्र" वास्तव में उनके शिष्य हैं न कि जैविक संतान.