उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा ब्लॉक में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की सहायक अध्यापिका का एक वायरल वीडियो देख कर लोग चौंक उठें. इसमें शिक्षिका सुबह क्लासरूम में बच्चों के सामने बैठकर बालों में तेल लगाकर सिर की मसाज करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में वह मोबाइल से तेज म्यूजिक बजवा रही है और चंपी करते समय कंघी से बाल संवार रही है, जबकि एक दूसरी शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रही है.
लेकिन यह सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि इसके बाद जो हुआ, उतना ही हैरतअंगेज था. दूसरे वायरल वीडियो में वही शिक्षिका किसी छात्रा को लेकर अभिभावकों से बहस कर रही है. विरोध करने पर शिक्षक ने छड़ी उठाई और अभिभावकों को धमकाया, साथ ही अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग किया. अभिभावकों के अनुसार, उनका व्यवहार स्कूल में पहले से ही अभद्र व जबरदस्त होता था.
ठंडा ठंडा कूल कूल
— Tushar Rai (@tusharcrai) July 20, 2025
मैम कौन से तेल से चंपी करती हैं.उप्र बुलंदशहर खुर्जा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय लाउडस्पीकर में क्लासिकल सांग,सिंगार दानी से तेल निकाल कर सर में डाल-डाल कंघी करके मानसिक टेंशन दूर भगाती सहायक अध्यापक को देखिए. ऐसे ही 5 हजार स्कूल प्रदेश से बंद नहीं हो रहे हैं. pic.twitter.com/INLIM9Olr8
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने तुरंत कार्रवाई की. खुर्जा ब्लॉक के BSA ने शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर, जांच शुरू कर दी है. बीएसए ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने शिक्षिका पर अभद्रता और अभिभावकों की पिटाई का आरोप लगाया है, जिसे जांच के बाद उचित दंड दिया जाएगा.
तहकीकात में पता चला कि स्कूल में शिक्षक-पारिवारिक तनाव की लंबी कहानी है. कई अभिभावकों ने शिकायत की कि वह आने-जाने वाले माता-पिता पर भी अभद्रता बरतती थीं. न सिर्फ शर्मनाक बातें कहती थीं, बल्कि छड़ी से मारपीट तक कर चुकी हैं.