menu-icon
India Daily

टीचर ने चलती क्लास में निकाला तेल, म्यूजिक का मजा लेते हुए करने लगी बालों की चंपी, सरकारी स्कूल का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापिका का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कक्षा के दौरान बच्चों के सामने सिर में तेल लगाकर चंपी करती और तेज म्यूजिक बजाती नजर आ रही हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bulandshahr Video
Courtesy: X

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा ब्लॉक में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की सहायक अध्यापिका का एक वायरल वीडियो देख कर लोग चौंक उठें. इसमें शिक्षिका सुबह क्लासरूम में बच्चों के सामने बैठकर बालों में तेल लगाकर सिर की मसाज करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में वह मोबाइल से तेज म्यूजिक बजवा रही है और चंपी करते समय कंघी से बाल संवार रही है, जबकि एक दूसरी शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रही है.

लेकिन यह सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि इसके बाद जो हुआ, उतना ही हैरतअंगेज था. दूसरे वायरल वीडियो में वही शिक्षिका किसी छात्रा को लेकर अभिभावकों से बहस कर रही है. विरोध करने पर शिक्षक ने छड़ी उठाई और अभिभावकों को धमकाया, साथ ही अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग किया. अभिभावकों के अनुसार, उनका व्यवहार स्कूल में पहले से ही अभद्र व जबरदस्त होता था.

बीएसए ने तुरंत की सख्त कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने तुरंत कार्रवाई की. खुर्जा ब्लॉक के BSA ने शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर, जांच शुरू कर दी है. बीएसए ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने शिक्षिका पर अभद्रता और अभिभावकों की पिटाई का आरोप लगाया है, जिसे जांच के बाद उचित दंड दिया जाएगा.

अभिभावकों ने खोला मुंह

तहकीकात में पता चला कि स्कूल में शिक्षक-पारिवारिक तनाव की लंबी कहानी है. कई अभिभावकों ने शिकायत की कि वह आने-जाने वाले माता-पिता पर भी अभद्रता बरतती थीं. न सिर्फ शर्मनाक बातें कहती थीं, बल्कि छड़ी से मारपीट तक कर चुकी हैं.