शुक्रवार देर रात गाजियाबाद में एक ढाबे पर खाना परोसने में हुई देरी को लेकर जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
अधिकारियों ने बताया कि कथित तौर पर शराब के नशे में धुत दो ग्राहकों के समूहों के बीच देरी को लेकर तीखी बहस हुई जो जल्द ही खूनी झड़प में बदल गई. हाथापाई के दौरान दोनों समूहों के लोगों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया.
स्थानीय लोगों ने इस खूनी झड़प की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.
गाजियाबाद के डीसीपी निमिष पाटिल ने कहा कि मृतकों की पहचान श्रीपाल (25) और सत्यम (26) के रूप में हुई है जो बहराइच के रहने वाले थे और खोड़ा की नेहरू विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. वहीं तीसरे व्यक्ति की उसकी गंभीर चोटों और नशे में होने के कारण अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
गाजियाबाद में डबल मर्डर! ढाबे पर खाना खा रहे श्रीपाल-सत्यम की चाकू मार हत्या। देरी से खाना व ज्यादा बिल पर हुआ था झगड़ा। आरोपी विशेष, राजन, सूरज फरार। पुलिस की जांच पड़ताल जारी। 😱 #Ghaziabad #DoubleMurder @nimish_ips @ghaziabadpolice pic.twitter.com/fuRhUOBmHq
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) January 31, 2026
गाजियाबाद के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि खोड़ा पुलिस स्टेशन को रात करीब 10 बजे डायल 112 के जरिए इस झगड़े की सूचना मिली थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो तीन लोगों को घायल अवस्था में पाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीसरा घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने इस हमले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की है. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.