menu-icon
India Daily

Video: गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में परिवार पर लोहे की रॉड से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में हंगामा रिकॉर्ड हो गया. इसमें दिख रहा है कि लोग रेस्टोरेंट पर हमला कर रहे हैं और दहशत फैला रहे हैं. क्लिप में दिखाया गया है कि वे भागते हुए उस जगह पर पहुंचे और उसके दरवाजे पर हमला किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Video
Courtesy: Social Media

गाजियाबाद में एक आम रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोग लाठी-डंडों और लोहे की रॉड लेकर रेस्टोरेंट परिसर में घुस आए. बदमाशों ने शनिवार को राजनगर एक्सटेंशन में स्थित अपनी रसोई रेस्टोरेंट पर हमला कर दिया, जिससे रेस्टोरेंट में मौजूद लोग डर गए. रेस्टोरेंट में आए परिवार इस घटना से परेशान हो गए और वे डरकर तुरंत मौके से भाग गए.

रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में हंगामा रिकॉर्ड हो गया. इसमें दिख रहा है कि लोग रेस्टोरेंट पर हमला कर रहे हैं और दहशत फैला रहे हैं. क्लिप में दिखाया गया है कि वे भागते हुए उस जगह पर पहुंचे और उसके दरवाजे पर हमला किया. बाद में, वे अंदर घुस गए और खाने के स्थान को नुकसान पहुंचाया, जहां लोग बैठे थे और भोजन का आनंद ले रहे थे. इन लोगों को देखते ही, खाने वाले लोग भागकर बाहर चले गए.

बदमाशों ने कैश काउंटर पर हमला किया और फिर टेबलों पर हमला किया. कुछ लोगों ने कुर्सियां उठाकर ज़मीन पर पटक दीं, उनमें से एक ने कुर्सी को अलग-अलग व्यंजन परोसे गए टेबल पर पटक दिया. इस घटना से लोग स्तब्ध रह गए और अपनी जान बचाने तथा हमले से बचने के लिए भाग खड़े हुए.

पीयूष राय नामक एक पत्रकार ने गाजियाबाद के प्रभावित रेस्तरां की फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट की. राय ने अपने एक्स पोस्ट में घटना का वर्णन करते हुए लिखा, "यूपी के गाजियाबाद में एक रेस्तरां में खाना खा रहे ग्राहक गुंडों के उत्पात मचाने के कारण छिपने के लिए भागे. कम से कम आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों को फर्नीचर, कांच तोड़ते और ग्राहकों पर हमला करते देखा जा सकता है. यह सब खाने के बिल को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ."