menu-icon
India Daily

यूपी के फिरोजाबाद में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरा, कई मजदूर दबे

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के टूंडला शहर में एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिर गया. इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Under-construction railway overbridge collapses in Firozabad, UP, several labourers buried
Courtesy: x

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के टूंडला में दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर एक निर्मामाधीन ओवरब्रिज गुरुवार रात को अचानक गिर गया. पुल के अचानक गिरने से ओवरब्रिज बनाने में लगे कई मजदूर इसके नीचे दब गए, जिसके बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. सूचना पाकर पुलिस व प्राशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर दर्जनों मजदूरों को  निकाला गया, जिसमें से कई गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है.

सीएम ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिये. उन्होंने घायलों को तुरंत हर संभव मदद देने व इलाज कराने का निर्देश दिया और घायलों के जल्द स्वास्थ होने की कामना की.

बता दें कि टूंडला में रेल वे स्टेशन के बाहर पश्चिमी गेट पर एक नया ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. ओवरब्रिज पर लिंटर का काम चल रहा था और शटरिंग लगाई जा रही थी इसी बीच गुरुवार रात को पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया और पुल पर काम कर रहे कई मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसा होते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

हादसे के लिए कौन जिम्मेदार, किसने किया भ्रष्टाचार

निर्माणाधीन पुल का अचानक से गिर जाना पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंका को जन्म दे रहा है. आखिर एक निर्माणाधीन पुल कैसे गिर गया. क्या इसे बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था या कोई और वजह रही. जांच के बाद ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकेगा.