फिल्म धुरंधर रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की कहानी और दमदार किरदारों के साथ साथ इसका म्यूजिक भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासतौर पर अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया FA9LA गाना इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी गाने के वीडियो नजर आ रहे हैं.
अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़े भी एक्टिव हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि क्रिएटर्स FA9LA गाने पर रील्स बना रहे हैं. गाने में रहमान डकैत की एंट्री और अक्षय खन्ना का अचानक डांस करना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. पूरे काले कपड़ों में उनकी मौजूदगी और उनका कॉन्फिडेंट अंदाज गाने को अलग पहचान देता है.
गाने में रहमान डकैत का किरदार अब सिर्फ फिल्म तक सीमित नहीं रहा. सोशल मीडिया यूजर्स उनके लुक की नकल कर रहे हैं. कोई उनके हुक स्टेप्स फॉलो कर रहा है तो कोई एआई की मदद से खुद को रहमान डकैत के रूप में दिखा रहा है. सेलेब्रिटी से लेकर आम लोग तक इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं.
The song on which Akshaye Khanna danced in #Dhruvanantarmovie is now inspiring my dear Baloch people to make videos in the same style."#AkshayeKhanna #DhurandharMovie pic.twitter.com/DPYZhxSTnj
— Aabir Baloch (@AabirBaloc72816) December 12, 2025Also Read
- 50 साल के कॉमेडियन सुनील पाल को ये क्या हुआ? ढिली शर्ट, पैरों में चप्पल देख परेशान हुए फैंस
- ना गले में मंगलसूत्र, ना मांग में सिंदूर... शादी के बाद पहली बार इस तरह पति संग दिखीं सामंथा रुथ प्रभु, वीडियो
- धुरंधर के शोर में अर्जुन रामपाल ने 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई, बिना शादी के बन चुके हैं दो बच्चों के पेरेंट्स
अब यह वायरल बुखार भारत तक ही सीमित नहीं रहा. धुरंधर और FA9LA गाने का असर सरहद पार बलूचिस्तान तक पहुंच चुका है. यह सुनकर भले ही हैरानी हो लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. इंटरनेट इस नए ट्रेंड को देखकर हैरान भी है और खुश भी. पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें बलूचिस्तान के बच्चे और युवा FA9LA गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक बच्चा कभी पूरे काले तो कभी पूरे सफेद कपड़ों में गाने की बीट्स पर थिरकता दिख रहा है. यह नजारा इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने कहा कि यह संगीत की ताकत है जो सीमाएं नहीं देखता. कुछ यूजर्स ने इसे धुरंधर की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी का सबूत बताया. वहीं कई लोगों को यह देखकर खुशी हुई कि भारतीय सिनेमा का असर दूर देशों तक पहुंच रहा है.