menu-icon
India Daily

कौन होगा यूपी का नया BJP अध्यक्ष? पंकज चौधरी या किसी और को मिलेगी ये जिम्मेदारी, जानें

आज यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन है. इसकी प्रक्रिया दोपहर 2-3 बजे से शुरु होगी औ शाम 5 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. अब जनता में इस बात की हलचल है कि बीजेपी आखिर किसे यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
UP BJP president- India Daily
Courtesy: India Daily

लखनऊ: आज यानी शनिवार को बीजेपी खेमे में हलचल देखने को मिल रही है. दरअसल आज यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन है. इसकी प्रक्रिया दोपहर 2-3 बजे से शुरु होगी औ शाम 5 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. 

अब जनता में इस बात की हलचल है कि बीजेपी आखिर किसे यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के जाने माने सांसद पंकज चौधरी भी इस पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. 

पंकज चौधरी के नाम की चर्चा तेज

आज उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन होगा. जिसके लिए सभी ने अपनी तैयारी कर ली है. लेकिन इन दौरान एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. उम्मीद जताई जा रही है कि  पंकज चौधरी केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री और महाराजगंज से सातवीं बार सांसद बने पंकज चौधरी इस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकते. पंकज का नाम पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि अभी कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है. पार्टी ने सस्पेंस अभी भी बरकरार रखा है. 

रविवार को हो सकता है चुनाव 

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार यानी कि 14 दिसंबर को चुनाव कराए जा सकते हैं. ये चुनाव डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डा. आंबेडकर सभागार में होगा। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव अधिकारी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 14 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेंगे।

इन 6 नामों की चर्चा तेज

पंकज चौधरी के अलावा इस सूची में 5 और नामों पर भी चर्चा हो रही है. पंकज के बाद दूसरा नाम बीएल वर्मा का है तो वहीं तीसरा नाम साध्वी निरंजन ज्योति का है. इनके अलावा चौथा नाम बाबूराम निषाद का है, पांचवां नाम धर्मपाल सिंह का है तो वहीं छठा नाम स्वतंत्र देव सिंह का है. लेकिन सूची का  आखिरी नाम जनता के लोकप्रिय नेता है वह कोई और नहीं बल्कि केशव प्रसाद मौर्य है. बताया जा रहा है कि उम्मीदतन ये सभी नामांकन कर सकते हैं.