menu-icon
India Daily

Two Dozen Monkeys Killed In Air Gun: 12 बंदरों को गोली से उड़ाया, 11 की दर्दनाक मौत, सनकी शख्स से हिली कृष्ण नगरी

Two Dozen Monkeys Killed In Air Gun: मथुरा में गोविंद कुंड के पास 12 बंदरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो पास के आश्रम में रह रहा था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
two dozen monkeys shot dead with air gun in Mathura
Courtesy: social media

Two Dozen Monkeys Killed In Air Gun: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गोवर्धन थाना क्षेत्र के गोविंद कुंड के पास एक विदेशी नागरिक द्वारा कथित रूप से दो दर्जन से अधिक बंदरों को एयरगन से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. बंदरों की लाशें देखकर श्रद्धालु और स्थानीय लोग सन्न रह गए.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृत बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि विदेशी आरोपी पिछले कुछ समय से जानकी दास आश्रम में रह रहा था और वहीं से यह शर्मनाक कृत्य अंजाम दिया.

एयरगन से मारी गई गोलियां

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बंदरों के शरीर पर एयरगन की गोलियों जैसे घाव पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी मौत गोली लगने से हुई. आरोपी विदेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

एसपी (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया, 'मृत बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

श्रद्धालुओं में आक्रोश और दुख का माहौल

यह घटना धार्मिक नगरी मथुरा में गहरे दुख और गुस्से का कारण बनी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों को भगवान हनुमान का स्वरूप माना जाता है और उनके साथ ऐसी बर्बरता असहनीय है. लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.