बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. हिंदु शादियों में साली को आधी घरवाली कहा गया है, लेकिन इस मजाक को बाराबंकी के शख्स ने सच मानकर अपनी साली से शादी ही रचा ली है.
बाराबंकी के इस शख्स का दिल अपनी ही साली पर आ गया और उसने आव देखा न ताव और साली मंदिर में शादी रचा ली. इस घटना से बहन सदमें में आ गई और आहत होकर अपनी जान दे दी. इस खबर ने सबको हैरान कर दिया. अब पुलिस इस पूरे मामले की तफतीश में लगी है.
बता दें ये पूरा मामला यूपी के बाराबंकी के रामसमेहीघाट थाना क्षेत्र का है. खानपुर शंभूदयाल गांव के रहने वाले सुरेश चौहान की पत्नी ममता को जब अपने पति और बहन के शादी की खबर मिली तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ममता का शव शनिवार की सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर आम के पेड़ पर लटका मिला. घटना के कुछ ही देर में गांव वालो का जमावड़ा हो गया. भिड़ ने पुलिस को सूचित किया. अब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. सुरेश चौहान और ममता की दो बेटियां हैं. घटना के बाद मृतका के मायके वाले भी पहुंचे.
ममता की बहन ने बड़ी ही आसानी से बहन से सौतन तक का सफर तय कर लिया था. थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि सुरेश और मृतका की बहन के साथ अनुचित संबंध थे. शादी के महज 2 साल बाद ही सुरेश अपनी साली को अपने घर ले आया. इस दौरान दोनों के दरमियान संबंध भी बनने लगे.
जब भी सुरेश कहीं भी जाता अपनी साली को अपने साथ ही लेकर जाता. इसके बाद उसने 10 दिन पहले कहीं बाहर अपनी साली के साथ मंदिर में शादी रचा ली. एक झटके में ही ममता की बहन उसकी सौतन बन गई. बता दें सुरेश और ममता की शादी 6 साल पहले हुई थी.
इस पूरे मामले के बाद अब ममता के मायके पक्ष के लोगों का दावा है कि ममता की हत्या की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दहेज के लिए हत्या का भी मामला दर्ज कर लिया है.