menu-icon
India Daily

'एक डरावना अनुभव था...', सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच पर हुए शूटआउट में बाल-बाल बचा ये पूर्व क्रिकेटर, ऐसे बचाई अपनी जान

इस डरावनी घटना के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी बॉन्डी बीच के उसी इलाके में मौजूद थे, जहां अंधाधुंध गोली चली. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके बारे में खुद जानकारी दी है.

Anuj
Edited By: Anuj
Michael Vaughan

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की गिनती दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में होती है, लेकिन रविवार को वहां एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को हैरान और डरा दिया. सिडनी के पास स्थित मशहूर बॉन्डी बीच पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया.

माइकल वॉन ने रेस्तरां में छिपकर बचाई जान

इस डरावनी घटना के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी बॉन्डी बीच के उसी इलाके में मौजूद थे, जहां अंधाधुंध गोली चली. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके बारे में खुद जानकारी दी है. पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि उन्होंने इस भयावह घटना के दौरान एक रेस्तरां में छिपकर अपनी जान बचाई. वह अब पूरी तरह से सुरक्षित है.

पूर्व क्रिकेटर ने दी जानकारी

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बॉन्डी बीच में एक रेस्तरां के अंदर छिपना उनके जीवन के सबसे डरावने अनुभवों में से एक था. उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राहत और बचाव में जुटे लोगों ने बहादुरी से काम किया. इसके साथ ही उन्होंने उस व्यक्ति का भी धन्यवाद किया, जिसने हमलावर का सामना कर लोगों की जान बचाने की कोशिश की.

माइकल वॉन की कप्तानी में एशेज जीती थी इंग्लैंड

अगर माइकल वॉन के क्रिकेट करियर की बात करें, तो वह इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. साल 2005 में उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर एशेज सीरीज जीती थी. माइकल वॉन की ही कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम भी बनी थी. माइकल वॉन ने कुल 51 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिनमें से 26 मैचों में टीम को जीत मिली, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 14 मुकाबले ड्रॉ रहे.

खेल जगत से जुड़े लोगों ने निंदा की

बॉन्डी बीच पर हुई इस फायरिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. इस हमले को लेकर देशभर में दुख और चिंता का माहौल है. कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और खेल जगत से जुड़े लोगों ने इस घटना की निंदा की है.

उस्मान ख्वाजा ने जताया दुख

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की. उन्होंने लिखा कि बॉन्डी बीच में जो कुछ हुआ, वह बेहद दर्दनाक और डरावना है. इस हमले में लोगों की जान गई है और कई परिवार गहरे सदमे में हैं. उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वह इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं और उनका दिल टूट गया है. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना भी की.