Mathura Tiranga Yatra: मथुरा में स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित भाजपा की तिरंगा यात्रा में रविवार को अचानक हंगामा मच गया. धौली प्याऊ मंडल क्षेत्र में निकाली गई इस यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ फोटो खिंचाने को लेकर हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें तिरंगे और देशभक्ति नारों के बीच समर्थकों को लात-घूंसे और धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है.
यात्रा मथुरा शहर के महोली रोड पर निकाली जा रही थी. देशभक्ति गीत, नारे और ढोल-नगाड़ों के बीच माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण था, लेकिन पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद के समर्थकों के बीच मामूली कहासुनी ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. जुबानी बहस से शुरु हुआ यह विवाद अचानक हाथापाई में बदल गया. गुस्से में उबलते कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे, धक्का-मुक्की और थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस अप्रत्याशित घटना से यात्रा में शामिल अन्य लोग हैरान रह गए और अफरा-तफरी मच गई.
मथुरा
भाजपा की तिरंगा यात्रा में जमकर चले लात घुसे वीडियो हुआ वायरल
कल भाजपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री मथुरा वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा और नगर महाअध्यक्ष के नेतृत्व में निकल रही थी तिरंगा यात्रा#mathura #tirangayatra2025 @mathurapolice pic.twitter.com/BTUiPFNopg— Dainik Hint (@dainik_hint) August 11, 2025Also Read
- Sahibabad Mandi Clash: हवा में लहराई पिस्तौल, कई राउंड की फायरिंग, जमकर हुई तोड़फोड़, गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी में खूनी खेल
- Lizard Found in Tandoori Roti: ढाबे में परोसी गई तंदूरी रोटी में निकली छिपकली, खाने के बाद ग्राहक को हुई उल्टियां, वीडियो वायरल
- फतेहपुर में मकबरा तोड़ने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया मंदिर का दावा, आमने सामने आए दोनों समुदाय के लोग
घटना के समय यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. लोगों ने बीच-बचाव की कोशिशें भी की लेकिन दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं थे. सड़क पर हंगामा होते ही लोग सुरक्षित स्थानों की ओर खिसकने लगे.
विवाद की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर माहौल शांत कराया. इसके बाद जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों से बातचीत की और राजीनामा करा दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत दो युवकों के बीच हुई थी, जो जल्द ही गुटीय संघर्ष में बदल गया. स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने के लिए निकाली गई इस यात्रा में हुए इस बवाल ने पार्टी नेताओं और स्थानीय प्रशासन दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है.