menu-icon
India Daily

मथुरा में तिरंगा यात्रा में पूर्व ऊर्जा मंत्री के साथ फोटो खिंचाने को लेकर बवाल, बीजेपी के रैली में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

मथुरा में भाजपा की तिरंगा यात्रा के दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री के साथ फोटो खिंचाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी लात-घूंसे और धक्का-मुक्की में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, जबकि जिला अध्यक्ष के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में समझौता हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
मथुरा में तिरंगा यात्रा में पूर्व ऊर्जा मंत्री के साथ फोटो खिंचाने को लेकर बवाल, बीजेपी के रैली में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
Courtesy: Social Media

Mathura Tiranga Yatra: मथुरा में स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित भाजपा की तिरंगा यात्रा में रविवार को अचानक हंगामा मच गया. धौली प्याऊ मंडल क्षेत्र में निकाली गई इस यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ फोटो खिंचाने को लेकर हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें तिरंगे और देशभक्ति नारों के बीच समर्थकों को लात-घूंसे और धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है.

यात्रा मथुरा शहर के महोली रोड पर निकाली जा रही थी. देशभक्ति गीत, नारे और ढोल-नगाड़ों के बीच माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण था, लेकिन पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद के समर्थकों के बीच मामूली कहासुनी ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. जुबानी बहस से शुरु हुआ यह विवाद अचानक हाथापाई में बदल गया. गुस्से में उबलते कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे, धक्का-मुक्की और थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस अप्रत्याशित घटना से यात्रा में शामिल अन्य लोग हैरान रह गए और अफरा-तफरी मच गई.

देखें वायरल वीडियो

सड़क पर हुआ हंगामा 

घटना के समय यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. लोगों ने बीच-बचाव की कोशिशें भी की लेकिन दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं थे. सड़क पर हंगामा होते ही लोग सुरक्षित स्थानों की ओर खिसकने लगे.

मौके पर पहुंचा पुलिस बल 

विवाद की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर माहौल शांत कराया. इसके बाद जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों से बातचीत की और राजीनामा करा दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत दो युवकों के बीच हुई थी, जो जल्द ही गुटीय संघर्ष में बदल गया. स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने के लिए निकाली गई इस यात्रा में हुए इस बवाल ने पार्टी नेताओं और स्थानीय प्रशासन दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है.