UP Mausoleum Vandalises: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक हिंदू संगठन के सदस्यों ने मकबरे में तोड़फोड़ की. साथ ही दावा किया है कि यह ढांचा एक मंदिर पर बना है. जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया है. साथ ही इस जगह के चारों तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं, जिससे कोई अशांति न फैल पाए.
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सदर तहसील क्षेत्र में स्थित नवाब अब्दुस समद का मकबरा, मकबरा नहीं, बल्कि एक मंदिर है. कहा गया कि इसे समय के साथ बदल दिया गया. उन्होंने इसे ठाकुर जी और भगवान शिव का एक हजार साल पुराना मंदिर बताया. साथ ही कहा कि इस स्ट्रक्चर के अंदर कमल के फूल और त्रिशूल के प्रमाण हैं.
#Exclusive : फतेहपुर में मकबरे पर जारी महासंग्राम, ग्राउंड जीरो पर सबसे पहले इंडिया डेली#up #Fatehpur #FatehpurTension #TempleVsMaqbara #ReligiousDispute #FatehpurNews #UttarPradeshUpdate #CommunalTension #ReligiousSiteRow #FatehpurUpdates #UPNews #BreakingNews #Violence… pic.twitter.com/aj41TeUGV3
— India Daily24x7 (@IndiaDaily_24X7) August 11, 2025
इस दावे के बाद, हिंदू संगठन सदस्यों ने मकबरे के परिसर में प्रवेश किया और मकबरे के बाहर काफी तोड़फोड़ की. खबरों के मुताबिक, यह संगठन आज उस जगह पर पूजा करने की योजना बना रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है. सरकारी रिकॉर्ड में खसरा संख्या 753 को राष्ट्रीय संपत्ति मकबरा मंगी के तौर पर लिस्टेड किया गया है. यह वो जगह है जहां मकबरा स्थित है. हालांकि, हाल के धार्मिक दावों के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.