Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. एक शख्स ने करीब 7 महीने पहले लव मैरिज की थी. करीब एक हफ्ते पहले शख्स ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके लाश को कई टुकड़ों में बांट दिया. इसके बाद रात के अंधेरे में घर के पास एक नदी में शव के टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया. पिछले बुधवार को पुलिस ने आरोपी पति को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
मृतका की पहचान 21 साल की चाहत के रूप में की गई है, जो उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली थी. वहीं, आरोपी पति की पहचान अरबाज के रूप में हुई है, जो नगर कोतवाली क्षेत्र के न्याजूपुरा का रहने वाला है. शादी के बाद दोनों मुजफ्फरनगर में रहते थे. पूछताछ में अरबाज ने पुलिस को बताया कि शादी की जानकारी उसने अपने घरवालों को नहीं दी थी. वो अपने घरवालों से चाहत को छिपाकर किराए के मकान में रहता था. उसने बताया कि जितनी मेरी कमाई नहीं थी, उससे ज्यादा चाहत खर्च करा देती थी. उसकी इन आदतों से मैं परेशान था.
अरबाज ने बताया कि मैं परेशान रहता था, जिसे मेरे दोस्त शाहरूख ने नोटिस किया. जब मैंने उसे पूरी बात बताई, तो उसने मुझे सलाह दी कि चाहत की हत्या कर दो, मैं इस काम में तुम्हारा साथ दूंगा. पूछताछ में अरबाज ने बताया कि एक दिन शाहरूख मेरे किराए वाले कमरे पर पहुंचा, जहां हम तीनों ने पहले बातचीत की. फिर चाय नाश्ता करने लगे. इसी दौरान मैंने चाहत को जमीन पर पटक दिया और चाकू से उसका गला रेतकर सिर को धड़ से अलग कर दिया.
पूछताछ में अरबाज ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद चाहत के शव के अन्य टुकड़े किए और लाश को बोरी में भरकर बाइक पर रखा. फिर शाहरूख की मदद से काली नदी पहुंचे और बोरी को पानी में फेंक दिया. रात के अंधेरे में हमें पता ही नहीं चला और बोरी जलकुंभी में फंस गई. उसने बताया कि बुधवार को जब बोरी को जलकुंभी से निकालकर अंदर पानी में फेंकने जा रहा था, तभी वहां पुलिस आ गई और मुझे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के दौरान शाहरूख भी वहां मौजूद था, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया.
आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने बोरे से चाहत की लाश के टुकड़े बरामद किए हैं. साथ ही वारदात में यूज चाकू और बाइक को भी बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. साथ ही अरबाज के फरार साथी की तलाश भी की जा रही है.
मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी कि एक बाइक पर दो लोग काली नदी की ओर गए हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मौजूद एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा. पूछताछ में आरोपी अरबाज ने पत्नी की हत्या करने, उसकी लाश को टुकड़े करने और लाश को ठिकाने लगाने का जुर्म कबूला.