लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी के आंकड़े पेश करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई होती तो निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का नरसंहार नहीं होता.
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो भी भारत के राष्ट्रवाद को कमजोर करता है, वह देश का हितैषी नहीं हो सकता.
कांग्रेस दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति का परिचय देती तो जिन्ना और उसके मुस्लिम लीग के गुंडों में इतना साहस नहीं था कि हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का निर्ममता के साथ कत्ले-आम कराता... pic.twitter.com/mCo7ZsFeh7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2025
कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1947 में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 20% थी, जो आज घटकर मात्र 2% रह गई है. जबकि बांग्लादेश में यह 28 से 30% थी, जो घटकर अब 8% रह गई है. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों और बौद्धों पर हुए अत्याचार के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है.
भारत के राष्ट्रवाद को अगर कोई कमजोर करता है, तो वह भारत का हितैषी कतई नहीं हो सकता है... pic.twitter.com/fcHbPiEvb4
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2025
दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का नहीं दिया परिचय
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विभाजन के समय कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया होता, तो जिन्ना और मुस्लिम लीग के गुंडों में इतना साहस नहीं होता कि वे निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का निर्ममता से कत्लेआम करा पाते.
वर्ष 1947 में पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं की संख्या 20% थी, आज 2% रह गई है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2025
बांग्लादेश के अंदर 28% से 30% थी, आज घटकर 8% रह गई है... pic.twitter.com/e6cMajCsGo
उन्होंने विभाजन के दौरान हुए भीषण नरसंहार और विस्थापन को याद करते हुए कहा कि यह स्मृति दिवस आने वाली पीढ़ियों को इतिहास के उन काले अध्यायों से अवगत कराने और राष्ट्र की एकता-अखंडता के संकल्प को मजबूत करने का अवसर है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के अंदर होने वाले अत्याचार के लिए भी कांग्रेस बराबर की जिम्मेदार है... pic.twitter.com/7TvvEYvhIb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2025