menu-icon
India Daily

'पाकिस्तान-बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के लिए भी कांग्रेस बराबर की जिम्मेदार', योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रवाद को कमजोर करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत का हितैषी नहीं हो सकता. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी के आंकड़े पेश करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई होती तो निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का नरसंहार नहीं होता.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Yogi Adityanath
Courtesy: web

लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी के आंकड़े पेश करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई होती तो निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का नरसंहार नहीं होता.

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो भी भारत के राष्ट्रवाद को कमजोर करता है, वह देश का हितैषी नहीं हो सकता.

कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1947 में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 20% थी, जो आज घटकर मात्र 2% रह गई है. जबकि बांग्लादेश में यह 28 से 30% थी, जो घटकर अब 8% रह गई है. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों और बौद्धों पर हुए अत्याचार के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है.

दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का नहीं दिया परिचय 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विभाजन के समय कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया होता, तो जिन्ना और मुस्लिम लीग के गुंडों में इतना साहस नहीं होता कि वे निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का निर्ममता से कत्लेआम करा पाते.

विभाजन के वक्त हुए नरसंहार को किया याद

उन्होंने विभाजन के दौरान हुए भीषण नरसंहार और विस्थापन को याद करते हुए कहा कि यह स्मृति दिवस आने वाली पीढ़ियों को इतिहास के उन काले अध्यायों से अवगत कराने और राष्ट्र की एकता-अखंडता के संकल्प को मजबूत करने का अवसर है.