menu-icon
India Daily

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नन्हे परिंदे कार्यक्रम में 200 बच्चों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में एचसीएल फाउंडेशन ने 15 किमी और 80 किमी साइकिल स्पर्धाओं में पदक विजेता महिला आरक्षी दीपिका को साइकिल भेंटकर सम्मानित किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
Gautam Buddha Nagar Police Commissioner Laxmi Singh honored 200 children in the Nanhe Parindey progr

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर "नन्हे परिंदे" कार्यक्रम के तहत एक प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने वाले 200 बच्चों को सम्मानित किया गया. सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल किट, पुरस्कार और उपहार वितरित किए गए.

बच्चों के सपनों को मिली नई उड़ान

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की और उनके उत्साहवर्धन के लिए स्कूल बैग, लंच बॉक्स और पेंसिल बॉक्स जैसे उपहार प्रदान किए. उन्होंने कहा, "नन्हे परिंदे परियोजना इस बात का जीवंत उदाहरण है कि पुलिस, सामाजिक संस्थाएं और समुदाय मिलकर सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. यह पहल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वंचित बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त कर रही है.

"नन्हे परिंदे: शिक्षा और सशक्तिकरण का अनूठा मॉडल

वर्ष 2021 में शुरू हुई "नन्हे परिंदे" परियोजना गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन और चेतना एनजीओ की संयुक्त पहल है. इस कार्यक्रम के तहत वंचित और सड़क से जुड़े बच्चों को गैर-औपचारिक शिक्षा, ब्रिज कोर्स, रेमेडियल कक्षाएं और औपचारिक स्कूलों में दाखिला दिलाया जाता है. इसके अतिरिक्त, बच्चों को जीवन कौशल और नेतृत्व विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे उनकी निर्णय लेने की क्षमता और आत्म-जागरूकता बढ़ती है.

अब तक 3,200 बच्चे हुए लाभान्वित

अब तक इस परियोजना ने 3,200 से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाया है, जिनमें से 1,173 बच्चों को औपचारिक स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है. साथ ही, 906 जीवन कौशल और नेतृत्व विकास सत्र आयोजित किए गए हैं, जो बच्चों को प्रेरणा और दिशा प्रदान कर रहे हैं.

सामुदायिक सहयोग की मिसाल

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निधि पुंधीर और चेतना एनजीओ के निदेशक संजय गुप्ता ने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की. यह परियोजना न केवल शिक्षा प्रदान करती है, बल्कि बच्चों को गलत रास्तों से बचाकर उनके सपनों को साकार करने में मदद करती है. यह सीएसआर के तहत एक सफल त्रिपक्षीय मॉडल है, जो पुलिस और समुदाय के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करता है.

महिला आरक्षी दीपिका का सम्मान

कार्यक्रम में एचसीएल फाउंडेशन ने 15 किमी और 80 किमी साइकिल स्पर्धाओं में पदक विजेता महिला आरक्षी दीपिका को साइकिल भेंटकर सम्मानित किया. दीपिका ने अपने जुनून और समर्पण से गौतमबुद्धनगर पुलिस का गौरव बढ़ाया है.

ये गणमान्य रहे उपस्थित

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी श्रीमती प्रीति यादव, एसीपी श्रीमती मनीषा सिंह, प्रवीण कुमार सिंह और प्रशाली गंगवार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.