menu-icon
India Daily

Mathura Road Accident: ड्राइवर की झपकी ले गई कई लोगों जान, बस ने कार को मारी भीषण टक्कर; 6 की मौत और 30 घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने हर किसी को दंग कर दिया. इन हादसों में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mathura Road Accident
Courtesy: Social Media

Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने हर किसी को दंग कर दिया. इन हादसों में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और राहत दल ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पहला हादसा थाना बलदेव क्षेत्र के माइलस्टोन संख्या 140 के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार में आ रही एक ईको कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ये लोग दिल्ली से आगरा की ओर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि यह हादसा ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ था.

दूसरा सड़क हादसा

दूसरा हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 131 के पास हुआ. यहां दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही एक यात्री बस अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में करीब 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. बस में सवार यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.

एसएसपी श्लोक कुमार ने दी जानकारी

मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों हादसों का कारण ड्राइवर को नींद आना था. उन्होंने कहा कि कार हादसा और बस हादसा दोनों ही नींद की वजह से हुए. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और घटनास्थल से यातायात को सामान्य कर दिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है और उनके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.