menu-icon
India Daily

Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने पहले ही दिन गाड़े झंडे, कमाए इतने करोड़ रुपए

Saiyaara Box Office Collection Day 1: 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू जोड़ी ने अपनी ताजगी भरी केमिस्ट्री और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹20 करोड़ की शानदार कमाई की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Box Office Collection Day 1
Courtesy: Social Media

Saiyaara Box Office Collection Day 1: मोहित सूरी की हालिया रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू जोड़ी ने अपनी ताजगी भरी केमिस्ट्री और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹20 करोड़ की शानदार कमाई की, जो नए कलाकारों वाली फिल्म के लिए रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन है. यह लेख सैयारा के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन, रिव्यू और वीकेंड की संभावनाओं पर प्रकाश डालता है.

सकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने रिलीज के पहले दिन ₹20 करोड़ की कमाई की, जो किसी भी डेब्यू कलाकारों की फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. ट्रेड एक्सपर्ट ने पहले दिन ₹15 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया था, लेकिन फिल्म ने उम्मीदों को पार करते हुए यह आंकड़ा हासिल किया. इस शानदार शुरुआत ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को बॉलीवुड में एक मजबूत लॉन्च पैड दिया है. अहान की यह पहली फिल्म है, जबकि अनीत ने पहले सलाम वेंकी में सहायक भूमिका निभाई थी, लेकिन सैयारा उनकी पहली अहम किरदार वाली फिल्म है.

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने 9.39 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ 2025 की तीसरी सबसे बड़ी प्री-सेल रिकॉर्ड बनाया, जो केवल छावा (13.85 करोड़) और सिकंदर (10.10 करोड़) से पीछे है. पहले दिन की ऑक्यूपेंसी 44.33% रही, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में 804 शो और मुंबई में 649 शो में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई.

सैयारा को दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिले है. ओवरऑल देखा जाए तो फिल्म को 3.5 स्टार दिए गए हैं. फिल्म की कहानी, जो एक युवा गायक कृष्ण कपूर (अहान) और शर्मीली गीतकार वाणी (अनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से बांधे रखा.

फिल्म के गानों ने डाली जान

फिल्म के गाने, जैसे ‘बर्बाद’ और ‘हमसफर’, पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. जुबिन नौटियाल, अरिजीत सिंह और सचेत-परंपरा जैसे गायकों ने फिल्म के संगीत को 2025 का सबसे रोमांटिक एल्बम बना दिया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन और यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन ने फिल्म को एक खास मुकाम दिलाया है.

दर्शकों के उत्साह को देखते हुए, ट्रेड एक्सपर्ट का अनुमान है कि सैयारा वीकेंड पर 70-75 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. शनिवार और रविवार की छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलेगा, खासकर जब इसका मुकाबला अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट (पहले दिन ₹40 लाख) और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय से है, जिन्हें सैयारा ने पहले ही दिन पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने जाट (9.62 करोड़), सितारे जमीन पर (10.7 करोड़), और स्काई फोर्स (12.25 करोड़) जैसे बड़े सितारों की फिल्मों को भी ओपनिंग डे पर मात दी है.