menu-icon
India Daily

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह को लेकर गुस्से से लाल हुए इरफान पठान, जमकर लगाई लताड़

Irfan Pathan: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनके नाम से जसप्रीत बुमराह को लेकर फैलाई जा रही फेक खबरों को लेकर जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

Irfan Pathan
Courtesy: Social Media

Irfan Pathan: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में एक मीडिया हाउस द्वारा जसप्रीत बुमराह के बारे में उनके नाम से छापी गई फर्जी खबर पर कड़ा रुख अपनाया है. इस खबर में दावा किया गया था कि पठान ने कहा था कि बुमराह को चौथे दिन जो रूट के क्रीज पर आने के बाद अपने पहले स्पेल को पांच ओवर से ज्यादा जारी रखना चाहिए था. पठान ने इस बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए मीडिया से फर्जी खबरें न फैलाने की अपील की है.

बता दें कि भारत को तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. ऐसे में अगर भारत सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी.

फर्जी खबर को लेकर भड़के इरफान पठान

फर्जी बयान पर भड़के इरफान पठान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस फर्जी बयान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, "यह बिल्कुल गलत है. अगर बुमराह एक और ओवर डालना चाहते या कप्तान से एक और ओवर की मांग करते, तो दुनिया की कोई भी टीम या मैनेजमेंट उन्हें नहीं रोकता. कृपया फर्जी खबरें फैलाना बंद करें. मैंने कभी भी इस मुद्दे पर भारतीय टीम पर सवाल नहीं उठाए." 

पठान ने साफ किया कि उन्होंने बुमराह के गेंदबाजी फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की थी और न ही टीम मैनेजमेंट की आलोचना की थी.बुमराह की गेंदबाजी और कार्यभार पर चर्चाइंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बने हुए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों में पांच-पांच विकेट लिए हैं. 

जसप्रीत बुमराह को लेकर रयान टेन डोशेट ने दिया बयान

बुमराह को मैनचेस्टर में खिलाने को लेकर बात करते हुए भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा, "हम मैनचेस्टर में बुमराह के खेलने पर फैसला करेंगे. सीरीज का दारोमदार अब इस मैच पर है, इसलिए हम उन्हें खिलाने की ओर झुके हुए हैं. लेकिन हमें बड़ा दृष्टिकोण रखना होगा- कितने दिन का क्रिकेट बाकी है, मैनचेस्टर में जीत की क्या संभावना है और उसके बाद ओवल टेस्ट को कैसे देखना है."