menu-icon
India Daily

Lucknow Rape Case News: 3 साल की बच्ची के रेपिस्ट दीपक वर्मा का 'द एंड', पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Lucknow Rape Case News: लखनऊ के आलमबाग में 3 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को सजा दिलाई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Lucknow Rape Case
Courtesy: social media

Lucknow Rape Case News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक 3 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक वर्मा को मुठभेड़ में मार गिराया है.

इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 5 विशेष टीमें गठित की थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दीपक की पहचान की और उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी के आधार पर दीपक की स्कूटी का नंबर भी ट्रैक किया था.

एनकाउंटर में मारा गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक वर्मा को ऐशबाग इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारा गया. मुठभेड़ में आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी दीपक वर्मा को मार गिराया गया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान पूरी सावधानी बरती और आरोपी को ढेर करने में सफल रही.

पीड़िता की हालत स्थिर

इस वारदात के बाद पीड़िता को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की पुष्टि की. पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस की कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक वर्मा को मार गिराया. दीपक वर्मा ऐशबाग इलाके का निवासी था और रेलवे में पानी सप्लाई का काम करता था. पुलिस की कार्रवाई में उसे उसके अपराध की सजा मिली है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके पुलिस ने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास किया है.