menu-icon
India Daily

नोएडा में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 8 हुए गिरफ्तार, जानिए काले खेल की पूरी कहानी?

यह कार्रवाई नोएडा पुलिस की साइबर अपराध और अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ सतर्कता को दर्शाती है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
ऑनलाईन गैंबलिंग करने वाले  08 गिरफ्तार
Courtesy: Social Media

नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ऑनलाइन सट्टेबाजी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 4 जून 2025 को सेक्टर 75, फ्यूटेक गेटवे प्लॉट नंबर 10, टावर ए-2 से की गई.

पुलिस की ओर से गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अशोक पुत्र पुखराज, सचिन पाल पुत्र राकेशपाल, सोनू कुमार मुखिया पुत्र स्व. सुबोध मुखिया, प्रवीण कटिहार पुत्र विनोद कटिहार, अमित कुमार पुत्र किशन देव चौधरी, विष्णु राठौड़ पुत्र श्यामलाल राठौड़, सरोज कुमार पुत्र फुले मुखिया, और शिवम कटिहार पुत्र बलराम कटिहार के रूप में हुई है.

जानिए कैसे देते थे अपराध को अंजाम?

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तगण megainplay.in वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल, अन्य क्रिकेट प्रारूपों, और कैसिनो पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे. वे फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्रोम्प्ट के जरिए सट्टेबाजी का प्रचार करते थे. यह गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को ऑनलाइन जुए में शामिल करने के लिए प्रलोभन देता था, जिससे अवैध रूप से भारी मुनाफा कमाया जा रहा था.

आरोपियों के पास से पुलिस ने क्या किया बरामद!

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक टैबलेट, एक अभिलेखीय रजिस्टर, 28 एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक, दो बैंक चेकबुक, 25 मोबाइल सिम, और एक वाई-फाई राउटर बरामद किया। ये सामग्रियां इस ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं. बरामद उपकरणों और दस्तावेजों से पुलिस को इस नेटवर्क के विस्तार और संचालन के तौर-तरीकों की गहरी जानकारी मिली है.

पुलिस की कार्रवाई और जांच-पड़ताल जारी

थाना सेक्टर 113 पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच कर रही है. यह कार्रवाई नोएडा पुलिस की साइबर अपराध और अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ सतर्कता को दर्शाती है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.