menu-icon
India Daily

नोएडा से लेकर देहरादून में फ्लैट, पेट्रोल पंप, बार और ढेरों लग्जरी कार... कौन हैं मेरठ की धनकुबेर इंस्पेक्टर जिनपर दर्ज हुई FIR?

नरगिस खान और उनके पति सुरेश यादव की संपत्ति की लिस्ट पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर रही है. मेरठ के शास्त्री नगर में उनकी 640 गज की आलीशान कोठी की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, मेरठ में 50 लाख रुपये का एक प्लॉट, गढ़ रोड पर एक बार, रेस्टोरेंट, और 21 दुकानें उनके नाम हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Nargis khan property
Courtesy: X

Nargis khan property: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक धनकुबेर पुलिस अधिकारी का पर्दाफाश किया गया है. इंस्पेक्टर नरगिस खान, जो कभी मेरठ के महिला थाने की प्रभारी थीं उनपर आरोप है कि उन्होंने 14 साल में अपनी आय से दोगुनी रकम खर्च की. उनकी संपत्ति की लिस्ट इतनी लंबी है कि इसे पढ़कर कोई भी हैरान रह जाए.

मेरठ से लेकर उत्तराखंड के देहरादून तक फैली उनकी प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों की कहानी ने पुलिस महकमे को भी चौंका दिया है. आइये आपको इसके पीछे की पूरी कहानी शुरू से समझते हैं, 

नरगिस खान कौन हैं?

1990 बैच की यूपी पुलिस दरोगा नरगिस खान का नाम विवादों से अछूता नहीं रहा. बुलंदशहर में अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान उनकी मुलाकात मेरठ के रसूखदार बिजनेसमैन सुरेश यादव से हुई. दोनों ने जल्द ही शादी कर ली. सुरेश यादव का समाजवादी पार्टी के नेताओं से गहरा नाता रहा है, और उनके मेरठ के गढ़ रोड स्थित बार में सपा के दिग्गज नेताओं का आना-जाना आम बात थी. नरगिस ने अपने पति के इस रसूख का जमकर फायदा उठाया. 

जब नरगिस को मेरठ में महिला थाने की प्रभारी बनाया गया, तो उन्होंने अपने पति को सपा नेता शिवपाल यादव का ओएसडी बताकर अपनी धाक जमाई. “सरकार से कनेक्शन का सुनकर नेता और अफसर भी उनसे मिलने आने लगे,” नरगिस अक्सर लग्जरी गाड़ियों में थाने पहुंचती थीं, और उनकी पोस्टिंग ज्यादातर मेरठ और आसपास के जिलों में ही रही. 

भ्रष्टाचार की शिकायत और जांच

साल 2021 में गाजियाबाद की उमा नामक महिला ने नरगिस खान के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की. चूंकि शिकायत सीधे लखनऊ गई, मेरठ के एंटी करप्शन थाने ने तुरंत जांच शुरू की. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 तक नरगिस की कुल आय लगभग 5 करोड़ 36 लाख रुपये थी, जबकि उन्होंने 10 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए. “जितनी उनकी कमाई थी, उससे दोगुनी रकम उन्होंने खर्च कर डाली,” नरगिस कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं, जिसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हुआ. 

संपत्ति की लंबी फेहरिस्त

नरगिस खान और उनके पति सुरेश यादव की संपत्ति की लिस्ट पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर रही है. मेरठ के शास्त्री नगर में उनकी 640 गज की आलीशान कोठी की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, मेरठ में 50 लाख रुपये का एक प्लॉट, गढ़ रोड पर एक बार, रेस्टोरेंट, और 21 दुकानें उनके नाम हैं. नोएडा में 1 करोड़ रुपये के दो फ्लैट, गाजियाबाद में एक फ्लैट, अमरोहा में एक प्लॉट, लखनऊ में दो अपार्टमेंट, कानपुर में दो बीघा का फॉर्महाउस, और 50 बीघा जमीन भी उनकी संपत्ति का हिस्सा है. उत्तराखंड के देहरादून में उनके पति के नाम दो फ्लैट हैं. 

लग्जरी गाड़ियां और पेट्रोल पंप

पुलिस अधिकारी नरगिस और उनके पति के पास थार, BMW, मर्सिडीज, और रैंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. इसके अलावा, सुरेश यादव के नाम पर कानपुर और बरेली में तीन पेट्रोल पंप भी हैं. 

पहले भी विवादों में रही हैं नरगिस

नरगिस और उनके पति को 2021 में गाजियाबाद के कविनगर में डिप्टी लेबर कमिश्नर कार्यालय से जुड़े गबन मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, एक नाबालिग बच्ची से जुड़े मामले में तत्कालीन डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने उन्हें सस्पेंड किया था. हाल ही में, सुरेश यादव को कानपुर पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है.