menu-icon
India Daily
share--v1

कैसे सपा और कांग्रेस के बीच टूटने से बचा गठबंधन, 10 प्वाइंट्स में समझें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस का निचोड़

UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के बीच यूपी में गठबंधन का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है. इसी बात को लेकर सपा और कांग्रेस की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस की जा रही है. आइए  जानते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या-क्या बड़ी बातें रहीं.

auth-image
India Daily Live
Akhilesh Rahul

UP Politics: लोकसभा चुनाव सर पर हैं और राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन का दौर जारी है, इस बीच कांग्रेस नेता राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है लेकिन इंडिया गठबंधन में उनके सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अभी तक उनके साथ इस यात्रा में नजर नहीं आए हैं. अखिलेश यादव ने भी इशारों-इशारों में कई बार यह बात कही कि जब तक यूपी में लोकसभा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार नहीं हो जाता तब तक वो कांग्रेस के समर्थन में खुलकर नहीं आएंगे.

हालांकि बुधवार (21 फरवरी) को यूपी कांग्रेस ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ किया कि दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है और उनके बीच कोई भी खटास नहीं है. इसी को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राज और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या बड़ी बातें रहीं आइए एक नजर उस पर डालते हैं.

  • यूपी में एक साथ चुनाव लड़ेगी सपा और कांग्रेस
  • यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
  • 63 सीटों पर सपा और बाकी दल लड़ेंगे चुनाव
  • यूपी में एक सीट पर चंद्रशेखर आजाद रावण लड़ेंगे चुनाव
  • बाराबंकी, मथुरा, महाराजगंज, देवरिया, अमरोहा पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
  • सीतापुर, झांसी ,बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, बसगांव, पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
  • गाजियाबाद, रायबरेली, अमेठी कानपुर ,सहारनपुर से कांग्रेस लड़ेगी चुनाव 
  • हम मिलकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे- यूपी कांग्रेस प्रभारी 
  • सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पार्टी के लिए लोकसभा में मतदान की अपील करते हुए इसे भारत बचाने और भाजपा हटाने की लड़ाई बताया.